MBSE 10th 12th Board Exam 2025

MBSE 10th 12th Board Exam 2025 : जारी हुई 10वीं-12वीं मिजोरम बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, यहां देखें पूरा शेड्यूल 

MBSE 10th 12th Board Exam 2025 : मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBSE) द्वारा क्‍लास 10th, 12th बोर्ड एग्‍जाम की डेटशीट जारी कर दी गई है। बोर्ड की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन फरवरी, 2024 माह में किया जाएगा। जो छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in. या इस खबर में दी गई डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं।

कब से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षा

मी‍ड‍िया रिपोर्ट के अनुसार, कक्षा दसवीं की सैद्धांतिक परीक्षाएं 19 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की जाएंगी और प्रैट‍िकल परीक्षाएं 12 फरवरी, 2025 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कराई जाएगी। तो वहीं बारवीं एचएसएसएलसी परीक्षा 14 फरवरी से 17 मार्च तक आयोजित की जाएगी और बोर्ड की व्यावहारिक परीक्षा 3 फरवरी को आयोजित की जाएगी।

MBSE Board Exam 2025: 10वीं परीक्षा का शेड्यूल 

MBSE Board Exam 2025 की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक परीक्षा केंद्रों में अयोजित की जाएगी। छात्र नीचे दी गई परीक्षा के शेड्यूल को देख सकते है-

परीक्षा की तिथिविषय
19 फरवरी, 2025एमआईएल (मिज़ो/वैकल्पिक अंग्रेजी/हिंदी/नेपाली/बंगाली/मणिपुरी)
24 फरवरी, 2025अंग्रेजी
28 फरवरी, 2025विज्ञान
5 मार्च, 2025सामाजिक विज्ञान
11 मार्च, 2025अंक शास्त्र
13 मार्च, 2025गृह विज्ञान /प्रारंभिक सूचना प्रौद्योगिकी /नागरिक शास्त्र और अर्थशास्त्र/वाणिज्यिक अध्ययन

MBSE 10th Board Exam 2025 Datesheet Link

MBSE Board Exam 2025: 12वीं परीक्षा का शेड्यूल 

MBSE Board Exam 2025 की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक परीक्षा केंद्रों में अयोजित की जाएगी। छात्र नीचे दी गई परीक्षा के शेड्यूल को देख सकते है-

परीक्षा की तिथिविषय
14 फरवरी, 2025अंग्रेजी
17 फरवरी, 2025एमआईएल (मिज़ो/हिंदी/नेपाली)
21 फरवरी, 2025राजनीति विज्ञान/लोक प्रशासन/व्यवसाय अध्ययन/भौतिकी (टी)
25 फरवरी, 2025इतिहास/रसायन विज्ञान (टी)/लेखाशास्त्र
3 मार्च, 2025शिक्षा/मनोविज्ञान (टी)/ गणित/व्यावसायिक गणित
6 मार्च, 2025भूगोल (टी)/भूविज्ञान (टी)
10 मार्च, 2025अर्थशास्त्र/जीवविज्ञान (टी)
13 मार्च, 2025समाज शास्त्र
17 मार्च, 2025कंप्यूटर विज्ञान (टी) गृह विज्ञान (टी)

MBSE 12th Board Exam 2025 Datesheet Link

उम्मीद है आप सभी पाठकों को MBSE 10th 12th Board Exam 2025 से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्‍य बोर्ड परीक्षा से संबंधित लेटेस्‍ट अपडेटस को पढ़ने के लिए Shikshatak.com के साथ बनें रहें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    3 × 5 =