UPSC CDS Exam 2026

UPSC CDS Exam 2026 in Hindi: अगर कर रहे हैं सीडीएस परीक्षा की तैयारी, तो upsconline.nic.in पर करें आवेदन

UPSC CDS EXAM 2026 in Hindi : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा हर साल होने वाली कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज CDS (I) परीक्षा के लिए अध‍िसूचना जारी कर दी गई है। इच्‍छुक व योग्‍य उम्‍मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा में शाम‍िल होना चाहते हैं, वे 10 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच आवेदन प्रक्रि‍या को पूरा कर लें। बता दें कि उम्‍मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अपने ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं। इस खबर के अंत में आपको सभी लिंक उपलब्‍ध हैं। भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार इस खबर में आगे दिए गए नोटि‍फ‍िकेशन को देख सकते हैं।

CDS 2026 Application Form Date

आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि 10 दि‍संबर, 2025
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि30 दि‍संबर, 2025
आवेदन शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि30 दि‍संबर, 2025
NDA भर्ती परीक्षा की तिथि‍12 अप्रैल 2026

UPSC CDS Bharti के लिए शैक्षिक योग्यता :

इच्‍छुक उम्मीदवारों की न्‍यूनतम शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार निर्धारित की गई है। ज‍िसके लिए उम्‍मीदवारों के पास उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होना आवश्‍यक है। शैक्षिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई आध‍िकारि‍क नोटिफिकेशन को पढ़ें।

CDS Exam 2026 के लिए आयु सीमा :

  • उम्‍मीदवारों की न्‍यूनतम आयु 20 वर्ष
  • उम्‍मीदवारों की अध‍िकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है।

CDS Bharti आवेदन शुल्‍क (CDS 2026 Application Form Fees)

  • जनरल/ ओबीसी/ईडब्‍लूएस कैटेगरी के लि‍ए 200 रूपये/-
  • एससी/एसटी/सभी वर्ग की महिला उम्‍मीदवारों के लि‍ए कोई शुल्‍क देय नहीं है।
  • एग्जामिनेशन फीस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग/ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

UPSC भर्ती के लिए पदों का विवरण :

एकेडमीपदों की संख्‍या
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चैन्नई (SSC Men)275
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चैन्नई (SSC Women)18
एयर फोर्स एकेडमी, हैदराबाद32
इंडियन मिलिस्ट्री एकेडमी, देहरादून100
इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला2632
कुल451

CDS 2026 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया :

  • इच्छुक उम्मीदवार UPSC की अध‍िकारि‍क वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर संबंधित लिंक के जरिए सावधानीपूर्वक आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। उम्मीदवार आवेदन करने के बाद आगे की चयन प्रक्रिया के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट सुरक्षित रख लें। अधिक जानकारी के लिए आगे दी गर्ई अधिसूचना पढ़ें।

UPSC CDS 2026 के लिए चयन प्रक्रिया :

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • इंटरव्यू (Interview)
  • चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination)
  • शारीरिक परीक्षण (Physical Examination)

Apply Online Link 

आधि‍कारि‍क नोट‍िफि‍केशन के लिएयहां क्ल‍िक करें
ऑनलाइन आवेदन करने के लिएयहां क्ल‍िक करें
आध‍िकार‍िक वेबासइट पर जाने के लिएयहां क्ल‍िक करें
UPSC CDS सिलेबसयहां क्ल‍िक करें 

उम्मीद है आप सभी पाठकों को UPSC CDS Exam 2026 in Hindi से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्‍य सरकारी नौकरी की लेटेस्‍ट अपडेटस को पढ़ने के लिए Shikshatak.com के साथ बनें रहें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    four × 1 =