UP Lekhpal Syllabus in Hindi

UP Lekhpal Syllabus : यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा की नो‍ट‍िफ‍िकेशन जारी होने से पहले जान लें पूरे सिलेबस और पैटर्न को 

UP Lekhpal Syllabus in Hindi : लेखपाल भर्ती परीक्षा की तैयारी करने से पहले उम्‍मीदवारों को UP Lekhpal Syllabus को एक बार जरूर पढना चाहिए। जिससे परीक्षार्थियों को परीक्षा में पूछें जाने वाले टॉपिक के विषय में अच्‍छी जानकारी म‍िल जाती है और उम्‍मीदवार अच्‍छा स्‍कोर कर सकते हैं। परीक्षा से पहले स‍िलेबस और परीक्षा पैटर्न की सभी जानकारी का होना और एक सही रणनीति के साथ तैयारी को करना सफलता के सभी रास्‍ते खोल देता है। यूपी लेखपाल परीक्षा को ध्‍यान में रखते हुए, आज हम इस ब्‍लाग के माध्‍यम से UP Lekhpal Syllabus in Hindi के बारे में सम्‍पूर्ण जानकारी देंगे।

विभाग का नामउत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन (UPSSSC)
पद का नामलेखपाल भर्ती
परीक्षा का माध्‍यमऑफलाइन
नौकरी का स्‍थानउत्तर प्रदेश
परीक्षा की भाषा हिंदी और अंग्रेजी
चयन प्रक्रि‍यालि‍खि‍त परीक्षा 
UPSSSC ऑफिशियल वेबसाइटupsssc.gov.in

UP Lekhpal किसे कहते हैं?

लेखपाल बनने से पहले या इस परीक्षा की तैयारी करने से पहले यह जान लेना बेहद जरूरी है कि लेखपाल कहते किसे हैं? तो आपको बात दें कि लेखपाल एक सरकारी अधिकारी होता है, लेखपाल के अंतर्गत चकबंदी लेखपाल और राजस्व लेखपाल दो पद आते हैं। लेखपाल के पद पर चयनित अधि‍कारी का अधिकांश कार्य ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ा होता है। लेखपाल को अपने स्‍थानीय इलाके की भूमि की पूरी जानकारी रखनी होती है। गांव में कौन-सी भूमि किसके नाम है, किसके पास कितने एकड़ जमीन है, किस भूमि पर क्या बोया जा रहा है आदि की पूरी जानकारी लेखपाल के पास होती है। 

UP Lekhpal परीक्षा पैटर्न?

UP Lekhpal Exam Pattern in Hindi के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए टेबल को देखें-

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
सामान्य हिंदी2525
गणित2525
सामान्य ज्ञान2525
ग्रामीण विकास और ग्रामीण समाज2525
कुल100100

यूपी लेखपाल सिलेबस इन हिंदी

UP Lekhpal Syllabus in Hindi में परीक्षा में पूछें जाने वाले सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण समाज से संबंधि‍त सभी टॉ‍प‍ि‍क के बारे में जानकारी दी गई है-

विषय टॉपिकप्रश्‍न अंक
यूपी लेखपाल सामान्य हिंदी सिलेबससमास
पर्यायवाची
विलोम
लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे
रस
अलंकार
वर्तनी
वाक्य
सन्धियाँ
लिंग
वचन
तत्सम एवं तद्भव
वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण
त्रुटि से संबंधित
अनेकार्थी शब्द
2525
यूपी लेखपाल गणित सिलेबसआवृत्ति
आवृति वितरण
तालिका बनाना
संचयी
आवृत्ति
तथ्यों का निर्माण
संख्या प्रणाली
प्रतिशत आवृत्ति
बहुभुज
केंद्रीय माप: समानांतर माध्य, माध्यिका और बहुलक
एलसीएम और एचसीएफ
LCM और HCF के बीच संबंध
युगपत
समीकरण
द्विघातीय समीकरण
लाभ-हानि
आंकड़े
तथ्यों का वर्गीकरण
बार चार्ट
समांतर चतुर्भुज का परिमाप और क्षेत्रफल
वृत्त की परिधि एवं क्षेत्रफल
पाई चार्ट
हिस्टो ग्राम
क्षेत्र प्रमेय
त्रिभुज एवं पाइथागोरस प्रमेय
आयत और वर्गसमलंब आदि।
2525
यूपी लेखपाल सामान्य ज्ञान सि‍लेबससामान्य विज्ञान
भारतीय इतिहास
स्वतंत्रता आंदोलन
विश्व भूगोल एवं जनसंख्या
भारतीय राजनीति और अर्थशास्त्र
भारत की भौतिक/पारिस्थितिकी
आर्थिक, सामाजिक और जनसांख्यिकीय मुद्देराष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक घटनाक्रमभारत की वित्तीय, सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक संस्थाओं से विभिन्न विषय आदि।
2525
यूपी लेखपाल ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण समाज सिलेबसग्रामीण रोजगार के स्रोत
भारतीय समाज के कारक
राजस्व प्रशासन – घटक एवं कार्यजन भागीदारी और एनजीओ की भूमिका
ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन पश्चिमीकरण
ग्रामीण प्रशासन- राजस्व के घटक एवं कार्यजिला नियोजन तंत्र में 1992 के बाद के सुधार
ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन संस्कृतिकरणभारतीय ग्रामीण समाज- प्रकृति एवं विशेषताएँ
ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन आधुनिकीकरण
ग्रामीण संस्थागत प्रणालियाँ- धार्मिक एवं सहयोग
ग्रामीण विकास के लिए योजना – जिला योजना मशीनरी
कमजोर वर्गों की समस्याएं – अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति
एनआरएलएमआईडब्ल्यूएमपीअन्नपूर्णा योजना
एमजीएनआरईजीएआदर्श ग्राम योजना
इंदिरा आवास योजना
स्वजल धारा योजना
आदर्श ग्राम योजना
सूखा विकास कार्यक्रम
अंत्योदय अन्न योजना
मध्याह्न भोजन कार्यक्रम
सहकारी विकास योजना
सांसद आदर्श ग्राम योजना
जवाहर ग्राम समृद्धि योजना
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
कस्तूरबा गांधी शिक्षा योजना
राजीव गांधी ग्राम विद्युतीकरण योजना
पेंशन योजना
किसान पेंशन योजना
किसान रथ योजना
आदर्श नगर योजना
वंदे मातरम योजना
प्रियदर्शिनी योजना
शुद्ध पेयजल योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना
कन्या विद्या धन योजना
आम आदमी बीमा योजना
संजीवनी परिवहन योजना
अम्बेडकर ऊर्जा कृषि सुधार योजना आदि।
2525

यूपी लेखपाल बेस्ट बुक

लेखपाल की तैयारी के लिए बेस्‍ट बुक्‍स नीचे दी गई हैं, जहां आप डायरेक्‍ट लिंक की ममद से इसे खरीद सकते हैं।

UP Lekhpal Book 2024डायरेक्‍ट लिंक
Chakshu UP Rajaswa Lekhpal (Samanya Chayan) Bharti Pariksha Complete Guide Book With Solved Papers For 2024 Exam पेपरबैक – 1 जनवरी 2024यहां से खरीदें
Chakshu UPSSSC Rajaswa Lekhpal (Samanya Chayan) Bharti Pariksha Complete Guide Book 2023 पेपरबैक – 1 जनवरी 2020यहां से खरीदें
उत्तर प्रदेश – एक नजर में (Uttar Pradesh – Ek Nazar Me) : Best Book for All UP specific Exam – UPPSC, UPSSSC PET, Lekhpal, VDO, Forest Guard, UPTET & other Competitive Exams पेपरबैक – 22 जून 2023यहां से खरीदें
Uttar Pradesh Rajaswa Lekhpal Guide Book पेपरबैक – 2 जनवरी 2022यहां से खरीदें
15 Practice Set with 6 Solved Papers for UPSSSC Uttar Pradesh (UP) Rajasva Lekhpal Mukhya Pariksha exam book 2022 (Hindi Medium) पेपरबैक – 1 ​दिसंबर 2022यहां से खरीदें
Upsssc Rajasv Lekhpal Samanya Bharti Pariksha Complete Guide Book 2020 – Hindi पेपरबैक – 21 फरवरी 2020यहां से खरीदें
UPSSSC Rajasav Lekhpal Guide Exam पेपरबैक – 30 सितंबर 2022यहां से खरीदें

FAQs

यूपी लेखपाल का सिलेबस क्या है?

इस परीक्षा में 4 पेपर सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण समाज होते हैं। 

यूपी लेखपाल परीक्षा में कितने पेपर होते हैं?

यूपी लेखपाल परीक्षा में 100 अंकों के लिए कुल 100 प्रश्न होते हैं।

क्या यूपी लेखपाल में कोई नेगेटिव मार्किंग है?

इस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाते हैं।

उत्तर प्रदेश में कुल कितने लेखपाल हैं?

उत्तर प्रदेश में अभी कुल लगभग 350 लेखपाल हैं। 

लेखपाल में कितने विषय होते हैं?

इस परीक्षा में 4 विषय होते हैं।

लेखपाल की उम्र कितनी होनी चाहिए?

लेखपाल परीक्षा के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।

संबंधित सिलेबस ब्‍लाॅग

UP Super TET Syllabus in Hindi : सुपरटेट की तैयारी से पहले जान ले पूरा सिलेबस और पैटर्नRRB NTPC Syllabus 2024 : आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की कर रहे हैं तैयारी, तो एक बार जरूर डाले नजर सिलेबस और एग्जाम पैटर्न पर 
CTET Syllabus in Hindi 2024 : 15 दिसंबर को होने जा रही सीटीईटी परीक्षा से पहले जान लें पूरा सिलेबस और पैटर्नUPSSSC PET Syllabus in Hindi : यूपी पीईटी एग्जाम सिलेबस और पैटर्न विस्तार से

नोट : यह सिलेबस पूर्व में हुई लेखपाल की भर्ती नोटिफिकेशन के आधार पर है। भविष्य में जारी होने वाली लेखपाल भर्ती के सिलेबस में कोई बदलाव होता है तो इस ब्लॉग में बदलाव कर दिए जाएंगे।

उम्मीद है आप सभी पाठकों को UP Lekhpal Syllabus in Hindi से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्‍य परीक्षा से संबंधित सिलेबस के पढ़ने के लिए Shikshatak.com के साथ बनें रहें।