UP Board Exam Date 2025 in Hindi

UP Board Exam Date 2025 : लाखों छात्रों का इंतजार हुआ खत्‍म, यूपी बोर्ड ने जारी कि‍या 10वीं, 12वीं परीक्षा का शेड्यूल 

यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2025: यूपी बोर्ड (UPMSP) 10वीं 12वीं परीक्षा तिथि 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 के लिए टाइमटेबल जारी कर दि‍या है। जो छात्र बोर्ड परीक्षा के शेड्यूल का इंतजार कर रहे थे, वे अब UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से अपने टाइमटेबल को डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं इस बार एक साथ शुरू होंगी। 

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की कब होगी?

इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 दो पालियों में आयोजित की जाएगी। यूपी बोर्ड परीक्षा की पहली पाली में सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेगी। यूपी बोर्ड 10वीं में सबसे पहले हिंदी और प्रारंभिक हिंदी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, वहीं 12वीं में पहली परीक्षा सैन्य विज्ञान विषय से शुरू होगी।छात्रों की प्रैटिकल एग्‍जाम दिसंबर से जनवरी के बीच शुरू होंगे।

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, 2025 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 54,38,597 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें से 27,40,151 परीक्षार्थी 10वीं और 26,98,446 परीक्षार्थी 12वीं की परीक्षा देंगे। अनुमान था कि महाकुंभ मेले के आयोजन के कारण यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में देरी हो सकती है। लेकिन बोर्ड द्वारा ऐसा नहीं किया गया। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं पहले की घोषणा के अनुसार फरवरी में शुरू होंगी।

UP Board Syllabus 2024-25 : यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले जान लें पूरा सिलेबस और तैयारी के लिए सॉल्‍व करें मॉडल पेपर यहां

यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2025 क्लास 10 (UP Board 10th Time Table)

यूपी बोर्ड 10वीं की पूरी डेटशीट (UP Board 10th Time Table 2025) इस प्रकार है-

परीक्षा की तिथि‍परीक्षा का समयविषय
24 फरवरी 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेहिंदी- प्रारंभिक हिंदी
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेसैन्य विज्ञान
28 फरवरी 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेपाली, अरबी, फारसी
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेसंगीत गायन
1 मार्च 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेगण‍ित
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेआटोमोबाइल्स-काॅमर्स
3 मार्च 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेसंस्कृत
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेसंगीत वादन
4 मार्च 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेसाइंस
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेएग्रीकल्चर
5 मार्च 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेमानव विज्ञान
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेएनसीसी
6 मार्च 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेरिटेलट्रेडिंग (खुदरा व्यापार)
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेमोबाइल रिपेयर    
7 मार्च 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेइंग्लिश
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेसुरक्षा
8 मार्च 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेगृहविज्ञान (छात्राओं के लिए) गृहविज्ञान
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेकम्प्यूटर
10 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेचित्रकला, रजनकला
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेआईटी/आईटीईएस
11 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेसोशल साइंस
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेसिलाई
12 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेगुजराती, उर्दू, पंजाबी, बंगला मराठी, आसामी, उड़िया, कन्नड़, कश्मीरी, सिन्धी तमिल, तेलुगू, मलयालम, नेपाली    
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेइलेक्ट्रीशियन, आपदा प्रबन्धन, सोलर सिस्टम रिपेयर, प्लंबर।

यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2025 क्लास 12 (UP Board 12th Time Table)

यूपी बोर्ड 12वीं की पूरी डेटशीट (UP Board 12th Time Table 2025) यहां देखें-

परीक्षा की तिथि‍परीक्षा का समयविषय
24 फरवरी 2025सुबह 8.30 से 11.45 बजेसैन्य विज्ञान
दोपहर 2 से शाम 05.15 बजेहिंदी, सामान्य हिंदी
28 फरवरी 2025सुबह 8.30 से 11.45 बजेव्यवसाय अध्ययन – (वाणिज्य वर्ग के लिए)गृह विज्ञान
दोपहर 2 से शाम 5.15 बजेसामान्य आधारिक विषय (व्यावसायिक वर्ग के लिये) कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनामी)- प्रथम प्रश्नपत्र- (कृषि भाग-1 के लिये) कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनामी)- षष्टम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिये), एन०सी०सी० 
01 मार्च 2025सुबह 8.30 से 11.45 बजेरंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, फल एवं खाद्य संरक्षण, पाकशास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, घुलाई तथा रंगाई. बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्यकार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित) बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान,.. कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आई०टी०आई०टी०ई०एस०, हेल्थ केयर-प्रथम प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये) 
दोपहर 2 से शाम 05.15 बजेनागरिक शास्त्र
03 मार्च 2025सुबह 8.30 से 11.45 बजेगण‍ित, बाॅयोलाॅजी
दोपहर 2 से शाम 5.15 बजेचित्रकला (आलेखन), चित्रकला (प्राविधिक), रंजनकला
04 मार्च 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेपाली, अरबी, फारसी
दोपहर 2 से शाम 05.15 बजेअर्थशास्त्र
05 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेउर्दू, गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, असमी, उड़िया, कन्नड़, सिन्धी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, नेपाली
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेइतिहास
06 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेसंगीत गायन, संगीत वादन, नृत्यकला
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेभौतिक विज्ञानमनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र
07 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेकम्प्यूटर, शस्य विज्ञान (व्यावसायिक), कृषि वनस्पति विज्ञान-द्वितीय प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1 के लिए), कृषि अर्थशास्त्र-सप्तम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिये)
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेमानव विज्ञान
08 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेपरिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), सुरक्षा, अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट), मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटीआईटीईएस, हेल्थ केयर-द्वितीय प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये) 
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेरसायन विज्ञान, समाज शास्त्र
10 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेमधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, काष्ठ शिल्प, ग्रन्थ शिल्प, सिलाई शिल्प, फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य।
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेभूगोल, कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान-तृतीय प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1 के लिये). कृषि जन्तुविज्ञान-अष्ठम् प्रश्न पत्र (कृषि भाग-2 के लिये) 
11 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेरेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण (हिन्दी), आशुलिपि एवं टंकण (अंग्रेजी), विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातुशिल्प (मेटल क्राफ्ट)- (अलौह), धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट)- (नक्काशी), फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस, हेल्थ केयर-चतुर्थ प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये) 
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेसंस्कृत, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्नपत्र (कृषि भाग-1 के लिये), कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान-नवम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिये) 
12 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेबहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, आशुलिपि एवं टंकण (हिन्दी). आशुलिपि एवं टंकण (अंग्रेजी), विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, आईटी/आईटीईएस, घातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट) (अलौह), धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट)- (नक्काशी), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, हेल्थ केयर-पंचम् प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये) 
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेइंग्लिश, कृषि गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी पंचम प्रश्नपत्र (कृषि भाग-1 के लिए), कृषि रसायन विज्ञान-दशम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिए) 

उम्मीद है आप सभी पाठकों को UP Board Exam Date 2025 in Hindi से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्‍य बोर्ड परीक्षा से संबंधित लेटेस्‍ट अपडेटस को पढ़ने के लिए Shikshatak.com के साथ बनें रहें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    17 − thirteen =