UP Anganwadi Bharti 2025

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2025: अगर आप भी चाहते हैं इन ज‍िलों में सरकारी नौकरी, तो आज है अंत‍िम मौका

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2025: उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से यूपी के कई ज‍िलों में आंगनवाड़ी वर्कर (Aganwadi Workar) और हेल्पर (Aganwadi Helpar) के पदों पर भर्ती के लिए एक अध‍िसूचना जारी की है। जिसके तहत यूपी के विभिन्न जनपदों के लि‍ए आवेदन मांगे गए हैं। आपको बता दें कि फॉर्म भरने की अंतिम ति‍थि‍ जिलों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है। जो उम्‍मीदवार लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे जल्‍द ही ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in पर या इस खबर के अंत में दिए गए लिंंक के माध्‍यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

UP Anganwadi Vacancy 2025 Last Date:

जिला/आंगनवाड़ी कार्यकत्रीआवेदन की लास्ट डेटजिला/आंगनवाड़ी सहायिकाआवेदन की लास्ट डेट
बाराबंकी10 दिसंबर 2025लखनऊ10 दिसंबर 2025
सुल्तानपुर10 दिसंबर 2025

UP Anganwadi भर्ती के लिए आयु सीमा : 

  • न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु 35 वर्ष पद के अनुसार निर्धारित की गई है।
  • आयु की गणना 17 सितंबर, 2025 के आधार पर की जाएगी।
  • आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार उत्तर प्रदेश की निवासी होनी चाहिए।

UP Anganwadi Bharti के लिए शैक्षिक योग्यता :

इच्‍छुक उम्मीदवारों को किसी मान्‍यताप्राप्‍त बोर्ड या संस्‍थान से 12वीं पास होना आवश्‍यक है। अध‍िक जानकारी के लिए आवेदक दी गई नोटिफिकेशन को देखें।

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2025 के लिए पदों का विवरण :

पदों का नामपदों की संख्या
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता)10,478

UP Anganwadi Vacancy 2025: वेतनमान

  • भर्ती प्रक्रि‍या में चयनित महिला उम्मीदवारों को 4500/ रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। (अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई आध‍िकारि‍क नोटिफिकेशन को पढ़ें।)

UP Anganwadi भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया :

  • इच्छुक उम्मीदवार UP Anganwadi की अध‍िकारि‍क वेबसाइट पर जाकर संबंधित लिंक के जरिए सावधानीपूर्वक आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। उम्मीदवार आवेदन करने के बाद आगे की चयन प्रक्रिया के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट सुरक्षित रख लें। अधिक जानकारी के लिए आगे दी गर्ई अधिसूचना पढ़ें।

UP Anganwadi भर्ती के लिए चयन प्रक्रि‍या :

  • मेरिट लिस्ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • अंतिम चयन सूची

Anganwadi Online Apply 2025

आधि‍कारि‍क नोट‍िफि‍केशन के लिएयहां क्ल‍िक करें
आवेदन करने के लिएयहां क्ल‍िक करें
यूपी आंगनवाड़ी ऑफिशियल वेबसाइटयहां क्ल‍िक करें

उम्मीद है आप सभी पाठकों को UP Anganwadi Bharti in Hindi से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्‍य सरकारी नौकरी की लेटेस्‍ट अपडेटस को पढ़ने के लिए Shikshatak.com के साथ बनें रहें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    3 + one =