ठेस लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य : मुहावरों को हिंदी भाषा का श्रृंगार कहा जाता है। हिंदी मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं, जिनका अर्थ सामान्य शब्दों के अर्थों से भिन्न होता है। मुहावरे रोजमर्रा की बातचीत में बहुत प्रयोग किया जाते है। हमने मुहावरों का प्रयोग कई बार काव्य, कहानी, नाटक में होते हुए खूब पढ़ा और सुना है। जब हम मुहावरों का उपयोग करते है, तो यह भाषा को अधिक रोचक और विशेषता से भर देता है। आज इस ब्लॉग में जानते हैं ‘ठेस लगना मुहावरे का अर्थ’ (Theas Lagna Muhavare Ka Arth) और इसके वाक्य प्रयोग।
इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं जैसे – UPSC, SSC, UPCS, Banking या रेलवे एग्जाम में मुहावरों को जरूर पूछा जाता है। इसको देखते हुए हम आपके लिए मुहावरों के अर्थ के साथ उनके वाक्य प्रयोग बता रहे हैं। आपकी तैयारी और बेहतर बनाने के लिए हम इस ब्लॉग में मुहावरों के बारे में जानेंगे। जैसे की मुहावरा किसे कहते हैं? मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य प्रयोग, मुहावरें कितने प्रकार के होते हैं? अन्य जानकारियां।
‘ठेस लगना’ मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
‘ठेस लगना’ मुहावरे का अर्थ (Theas Lagna Muhavare Ka Arth) ‘चोट पहुंचना या आहत होना’ होता है। जब कोई व्यक्ति किसी को कोई ऐसी बात कह दे या उसके साथ कर दे जिससे वह बहुत आहत हो जाए। तो हम बोलचाल की भाषा के साथ ‘ठेस लगना’ मुहावरे का अर्थ (Theas Lagna Muhavare Ka Arth) प्रयोग करते हैं।
मुहावरा | मुहावरे का अर्थ | मुहावरे का अंग्रेजी में अनुवाद |
‘ठेस लगना’ | ‘चोट पहुंचना या आहत होना’ | Theas Lagna Muhavare Ka Arth |
‘ठेस लगना’ मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग कैसे करें?
‘ठेस लगना’ मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित है :-
- मुझे सौरभ से उम्मीद नहीं थी की वह मेरे लिए ऐसा कुछ कह सकता है, मुझे उसकी बात से बहुत ठेस लगी।
- बॉस मुझसे सारा काम करते रहे और जब प्रमोशन का समय आया, तो उन्होंने अपने खास व्यक्ति को दे दिया, उनकी इस हरकत से मुझे बहुत ठेस लगी।
- रवि के सबके सामने किए गए गलत व्यहवार से रोहित को बहुत ठेस पंहुची।
- कल टीचर ने सभी स्टूडेंटस से ठेस लगना मुहावरे का अर्थ पूछा।
- शादी वाले दिन भी रिश्तेदारों के नाते सुनकर मेरे पिता जी को बहुत ठेस लगी।
परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1- रंग चढना मुहावरे का अर्थ है? (यूकेएसएससी मशीन असिस्टेंट ऑफसेट परीक्षा 2019)
- प्रभाव डालना
- घबराहट होना
- व्यवहार बदलना
- किसी को प्रभावित होना
प्रश्न 2- अरती उतरना मुहावरे का अर्थ है? (यूकेएसएससी सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2016)
- नए वस्त्र पहनाना
- आदर करना
- पूजना करना
- धूप दीप करना
प्रश्न 3- अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ है? (यूके बीएड प्रवेश परीक्षा 2018)
- उल्लू की धूनाई करना
- उल्लू को सीधा खडाा करना
- अपना स्वार्थ सिद्ध करना
- अपने उल्लू को डांटना
प्रश्न 4- घी के दिये जलाना मुहावरे का अर्थ है? (यूके बीएड प्रवेश परीक्षा 2018)
- पूजा पाठ करना
- धनवान करना
- रोशनी करना
- खुशियां मनाना
संबंधित आर्टिकल
उम्मीद है आप सभी पाठकों को ‘ठेस लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य’ (Theas Lagna Muhavare Ka Arth) से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही और अधिक हिंदी मुहावरों के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Shikshatak.com के साथ बनें रहें।