SSC MTS Syllabus in Hindi

SSC MTS Syllabus : एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा का पूरा सिलेबस देखें यहां

SSC MTS Syllabus in Hindi : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा प्रत्‍येक वर्ष मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के लाखों पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है। इस बार भी SSC ने MTS 2024 के लिए लाखों पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए October-November 2024 तक परीक्षा का आयोजन कराया जा सकता है। जो छात्र भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन छात्रों के लिए सबसे पहले SSC MTS Syllabus in Hindi को जानना बेहद जरूरी हो जाता है। ऐसे में इस बॉग के जरिए हम उम्मीदवारों के लिए SSC MTS Syllabus in Hindi लेकर आए हैं, जिससे आपको आपकी तैयारी के लिए एक सही दिशा मि‍ल सकती है।

भर्ती का नामSSC MTS और हवलदार भर्ती 2024
भर्ती बोर्ड का नामस्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC)
पद का नाममल्टी टास्किंग स्टाफ तथा हवलदार
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
परीक्षा का माध्‍यमऑफलाइन
एसएससी की आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in

SSC MTS परीक्षा की तिथि

SSC MTS भर्ती के लिए की महत्वपूर्ण तिथि के लिए नीचे टेबल को देख सकते हैं- 

आवेदन जमा करने की आख़िरी तारीख़27 जून 2024 
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़31 जून 2024
फॉर्म में सुधार की तिथि10-11 अगस्‍त, 2024
SSC MTS परीक्षा अक्‍टूबर – नवंबर, 2024
SSC MTS एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से एक सप्‍ताह पहले

SSC MTS क्या है?

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन मल्टीटास्किंग स्टाफ (SSC MTS) यह एक सरकारी परीक्षा है जिसका आयोजन ग्रुप सी के रिक्‍त पदों की भर्ती के लिए किया जाता है। इसके लिए 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। SSC द्वारा इस परीक्षा का आयोजन विभिन्न मंत्रालयों, विभिन्न विभागों के लिए किया जाता है। 

SSC MTS परीक्षा भाग 1 पैटर्न

एसएससी परीक्षा भाग 1 पैटर्न को उम्‍मीदवार नीचे देख सकते हैं-

विषयकुल प्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय
गणित (Numerical And Mathematical Ability)2060
रीजनिंग (Reasoning Ability And Problem Solving)2060
कुल40 प्रश्न120 अंक45 मिनट

SSC MTS परीक्षा भाग 2 पैटर्न

एसएससी परीक्षा भाग 2 पैटर्न को उम्‍मीदवार के लिए नीचे दिया गया हैं-

विषयकुल प्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय
सामान्य अध्ययन (General Awareness)2575
अंग्रेजी भाषा (English Language And Comprehension)2575
कुल50 प्रश्न150 अंक45 मिनट

SSC MTS Syllabus in Hindi

MTS में परीक्षा के चार भाग होते हैं: जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस। परीक्षा में अच्छा अंक लाने के  लिए उम्मीदवारों को इन सभी विषयों का अच्छी तरह से अभ्यास करना जरूरी है। इसलिए नीचे दिए गए MTS Syllabus in Hindi विस्तार से बताया गया है:

सब्‍जेक्‍टटॉपिक
जनरल अवेयरनेसइतिहास
भूगोल
राजतंत्र
अर्थशास्‍त्र
रसायन विज्ञान
जीव विज्ञान
भौतिक विज्ञान
कम्‍प्‍यूटर
सामयिकी
महत्वपूर्ण दिवस
खेल
पुरस्‍कार
लेखक
पुस्‍तकें रचनाएं 
रीजनिंगकूट
लेखन-कूट
वाचन
सरलीकरण
शब्द व्यवस्था
ब्लड रिलेशन
दूरी और दिशा
एनालॉजी
क्लासिफिकेशन
जस्टिस
समानताएं और असमानता
एंडिसिशन मेकिंग
लुप्‍त संख्‍या
मैट्रिक्स
आकृति
आकतियों की पूर्ति
आकृति की गणना
कथन और अनुमान, तर्क
अभाषिक (कागज काटना और मोड़ना, दर्पण और जल प्रतिबिंब, सन्‍निहित आकृति, आकृतियों की पूर्ति, गणना) आदि।
संख्‍यात्‍मक योग्‍यताऔसत
आयु संबंधी प्रश्‍न
संख्‍या पद्धति
लाभ, हानि और छूटकार्य और समयसमय, दूरी और चाल
संख्या श्रृंखला
आंकड़े व्याख्या
अनुपात और समानुपात
प्रतिशतLCM और HCF
साधारण ब्‍याज और चक्रवृद्धि ब्‍याज
क्षेत्रमिति
ज्यामिति
मिश्रण और सम्‍मिश्रण
मूल अंकगणितीय संक्रियाएं
त्रिकोणमिति
पूर्ण संख्याओं की गणना
दशमलव और भिन्‍न और संख्‍याओं के बीच संबंध आदि।
अंग्रेजीIdioms & Phrases
One Word Substitution
Spelling Error
Comprehension
Fill ups
Error Spotting
Sentence Correction
Synonym & Antonym

SSC MTS 2024 के लिए बेस्‍ट बुक्‍स

उम्‍मीदवार नीचे दी गई किताबों से एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए बेस्‍ट बुक्‍स को खरीद सकते हैं-

बेस्‍ट बुक्‍सडायरेक्‍ट लिंक
Guide To SSC MTS (Hawaldar CBIC & CBN) Bharti Pariksha 2024 पेपरबैक – 20 जून 2024यहां से खरीदें
Oswaal SSC Multi-Tasking (Non-Technical) Staff (MTS) & Havaldar (CBIC & CBN) | 25 Previous Solved Papers | Year-wise 2016-2023 | For 2024 Exam पेपरबैक – 14 मार्च 2024यहां से खरीदें
SSC MTS (Hawaldar CBIC & CBN) Bharti Pariksha 2024 35 Solved Papers (2023-2017) Free! Online Support SSC MTS 2024 Exam Strategy 3 Mock Tests 4 Sectional Tests 3 MONTHS One Liner Current Affairs with MCQs पेपरबैक – 20 जून 2024यहां से खरीदें
SSC Multi-Tasking (non-technical) 15 Practice Sets (H) पेपरबैक – 28 जून 2024यहां से खरीदें
SSC MTS | Practice Sets | 10 Practice Sets | 2024-2025| Hindi Medium | Vikas Kumar | Umesh Yadav | Cosmos Publication परफेक्ट पेपैरबैक – 3 अप्रैल 2024यहां से खरीदें

FAQs

MTS में कितने पेपर होते हैं?

MTS में दो पेपर होते हैं।

एसएससी एमटीएस 2024 का सिलेबस क्या है?

एसएससी एमटीएस 2024 का सिलेबस चार खंड होते हैं, जिसमें तर्क क्षमता, संख्यात्मक योग्यता, अंग्रेजी भाषा और सामान्य जागरूकता से प्रश्‍न पूछें जाते हैं।

एमटीएस परीक्षा में कितनी भाषाएं होती हैं?

एमटीएस परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी के साथ 13 और क्षेत्रीय भाषाएं होती हैं।

2024 में एमटीएस का पेपर कब होगा?

2024 में एमटीएस का पेपर अक्‍टूबर से नवंबर, 2024 तक आयोजित किए जाने की उम्‍मीद है।

MTS में कौन-कौन से पद होते हैं?

MTS में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चपरासी, चौकीदार, माली, गेटकीपर आदि पदों पर भर्ती होती है। 

संबंधित सिलेबस ब्‍लाॅग

UP Super TET Syllabus in Hindi : सुपरटेट की तैयारी से पहले जान ले पूरा सिलेबस और पैटर्नRRB NTPC Syllabus 2024 : आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की कर रहे हैं तैयारी, तो एक बार जरूर डाले नजर सिलेबस और एग्जाम पैटर्न पर 
CTET Syllabus in Hindi 2024 : 15 दिसंबर को होने जा रही सीटीईटी परीक्षा से पहले जान लें पूरा सिलेबस और पैटर्नUPSSSC PET Syllabus in Hindi : यूपी पीईटी एग्जाम सिलेबस और पैटर्न विस्तार से
UP Lekhpal Syllabus : यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा की नो‍ट‍िफ‍िकेशन जारी होने से पहले जान लें पूरे सिलेबस और पैटर्न कोMP TET Syllabus in Hindi :  एमपी टेट एग्जाम से पहले जान लें परीक्षा का पूरा सि‍लेबस और पैटर्न
RO ARO Syllabus : आरो एआरओ परीक्षा से पहले सिलेबस और पैटर्न की लें पूरी जानकारी 

नोट : यह सिलेबस पूर्व में हुई SSC MTS की भर्ती नोटिफिकेशन के आधार पर है। भविष्य में जारी होने वाली SSC MTS भर्ती के सिलेबस में कोई बदलाव होता है तो इस ब्लॉग में बदलाव कर दिए जाएंगे।

उम्मीद है आप सभी पाठकों को SSC MTS Syllabus in Hindi से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्‍य परीक्षा से संबंधित सिलेबस के पढ़ने के लिए Shikshatak.com के साथ बनें रहें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    5 × 5 =