SSC Full Form in Hindi

SSC Full Form in Hindi : यहां देखें एसएससी का फुल फॉर्म क्‍या है?

SSC Full Form in Hindi : एसएससी (SSC) का फुल फॉर्म स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) होता है। जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग भी कहा जाता है। एसएससी (SSC) की स्थापना 1975 में हुई थी। जिसे उस समय आयोग को अधीनस्थ सेवा आयोग भी जाता था। साल 1977 में एसएससी (SSC) का नाम बदलकर कर्मचारी चयन आयोग कर दिया गया था। एसएससी द्वारा कई व‍िभागों में सरकारी नौकरियों से संबंधित व‍िभि‍न्‍न परीक्षाएँ आयोजित करता है। एसएससी का मुख्यालय नई दिल्ली में है।

एसएससी का फुल फॉर्म क्‍या है?

SSC SSC Full FormSSC Full Form in English
SSC Full Form in Hindiस्टाफ सिलेक्शन कमीशन (कर्मचारी चयन आयोग)Staff Selection Commission

एसएससी परीक्षा क्या है?

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) भारत सरकार के अधीन एक संगठन है जो विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में कर्मचारियों की भर्ती करता है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की स्थापना 1975 में हुई थी। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन 10वीं, 12वीं और स्‍नातक उममीदवारों के लिए भर्ती आयोजि‍त करता है। 

एसएससी की मुख्‍य परीक्षाएं

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कई परीक्षाओं का आयोजन हर साल होता है। SSC की इन परीक्षाओं में प्रत्‍येक वर्ष लाखों उम्मीदवार परीक्षा में बैठते हैं। जिनमें एसएससी जीडी (SSC GD) , एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL), एसएससी स्टेनोग्राफर (SSC Stenographer), एसएससी सीपीओ (SSC CPO), एसएससी एमटीएस (SSC MTS), एसएससी सीजीएल (SSC CGL) और अन्य परीक्षाएं आयोग द्वारा कराई जाती हैं। जिनके लि‍ए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की जाती है।

FAQs

एसएससी का फुल फॉर्म क्या है?

एसएससी का फुल फॉर्म स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) है।

एसएससी का काम क्या होता है?

भारत सरकार के मंत्रालयों/विभागों में भर्ती करना है।

एसएससी में कितने विषय होते हैं?

एसएससी में चार विषय होते हैं।

एसएससी से आपका क्या मतलब है?

एसएससी से आपका मतलब कर्मचारी चयन आयोग होता है।

संबंधि‍त आर्टिकल

SSC Full Form in Hindi IAS Full Form in Hindi 
MRI Full Form in HindiESIC Full Form in Hindi
ESIC Full Form in HindiBCCI Full Form in Hindi
HTML Full Form in HindiSSC CGL Full Form in Hindi
DSSSB Full Form in HindiNPCI Full Form in Hindi

उम्मीद है आप सभी पाठकों को SSC Full Form in Hindi से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही और अधिक फुल फॉर्म के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए ShikshaTak.com के साथ बनें रहें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    16 − five =