Sir Par Mukut Dharna Muhavare Ka Arth : मुहावरों को हिंदी भाषा का श्रृंगार कहा जाता है। हिंदी मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं, जिनका अर्थ सामान्य शब्दों के अर्थों से भिन्न होता है। मुहावरे रोजमर्रा की बातचीत में बहुत प्रयोग किया जाते है। हमने मुहावरों का प्रयोग कई बार काव्य, कहानी, नाटक में होते हुए खूब पढ़ा और सुना है। जब हम मुहावरों का उपयोग करते है, तो यह भाषा को अधिक रोचक और विशेषता से भर देता है। आज इस ब्लॉग में जानते हैं सिर पर मुकुट धरना मुहावरे का अर्थ (Sir Par Mukut Dharna Muhavare Ka Arth) और इसके वाक्य प्रयोग।
इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं जैसे – UPSC, SSC, UPCS, Banking या रेलवे एग्जाम में मुहावरों को जरूर पूछा जाता है। इसको देखते हुए हम आपके लिए मुहावरों के अर्थ के साथ उनके वाक्य प्रयोग बता रहे हैं। आपकी तैयारी और बेहतर बनाने के लिए हम इस ब्लॉग में मुहावरों के बारे में जानेंगे। जैसे की मुहावरा किसे कहते हैं? मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य प्रयोग, मुहावरें कितने प्रकार के होते हैं? अन्य जानकारियां।
सिर पर मुकुट धरना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
सिर पर मुकुट धरना मुहावरे का अर्थ (Sir Par Mukut Dharna Muhavare Ka Arth) ‘किसी को बहुत महत्वपूर्ण और सम्मानित मानना’ होता है। जब कोई व्यक्ति बहुत मेहनत से कोई कार्य करता है, तो वह व्यक्ति हमें बहुत महत्वपूर्ण और सम्मानित लगता है, तो हम बोलचाल की भाषा के साथ सिर पर मुकुट धरना मुहावरे (Sir Par Mukut Dharna Muhavare Ka Arth) का प्रयोग करते हैं।
| मुहावरा | मुहावरे का अर्थ | मुहावरे का अंग्रेजी में अनुवाद |
| ‘सिर पर मुकुट धरना मुहावरे का अर्थ’ | ‘किसी को बहुत महत्वपूर्ण और सम्मानित मानना’ | Sir Par Mukut Dharna Muhavare Ka Arth |
सिर पर मुकुट धरना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग कैसे करें?
सिर पर मुकुट धरना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित है :-
- जब राहुल परीक्षा में प्रथम आया, तो पूरे परिवार ने उसके सिर पर मुकुट धर दिया।
- उस लड़के ने बुजुर्गों की सहायता की, यह देख सभी लोगों ने उसके सिर पर मुकुट धर दिया।
- सीमा ने गिरते हुए बच्चे को बचाया, यह देख बच्चे के परिवार वालों ने सीमा के सिर पर मुकुट धर दिया।
- राजू ने बहुत बहादुरी से घायल लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया, यह देख सबने उसके सिर पर मुकुट धर
- दिया।
परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न
जहर उगलना
जान पर खेलना
छक्के छुटना
दौड धूप करना
बढ़ जाना
यथावत रहना
कम होना
नष्ट होना
यज्ञ करना
खुशी मनाना
उतेज्जि करना
कोई भी नहीं
बहुत फूलकर मोटा होना
जगह कम होना
सामान का फूल जाना
बहुत प्रसन्न होना
उत्तरमाला –
| 1- (3) | 2- (4) | 3- (3) | 4- (4) |
संबंधित आर्टिकल
उम्मीद है आप सभी पाठकों को सिर पर मुकुट धरना मुहावरे का अर्थ (Sir Par Mukut Dharna Muhavare Ka Arth) से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही और अधिक हिंदी मुहावरों के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Shikshatak.com के साथ बनें रहें।

