SBI PO Syllabus in Hindi

SBI PO Syllabus 2024: बैंक परीक्षा की तैयारी से पहले जान लें परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

SBI PO Syllabus in Hindi : बैंक परीक्षाएं भारत में विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा विभिन्न पदों, जैसे प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), क्लर्क और विशेषज्ञ अधिकारी (SO) के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाएं हैं। बैंक में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए ये परीक्षा बहुत महत्‍वपूर्ण है। जिससे आपका स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया में परिवीक्षाधीन अधिकारी (PO) के पद पर चयन होता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए तीन चरणों को पास करना होता है। प्रारंभि‍क परीक्षा, मुख्‍य परीक्षा और साक्षत्‍कार। युवाओं की तैयारी को देखते हुए इस ब्‍लाग के जरिए हम आपको SBI PO Syllabus in Hindi की पूरी जानकारी दे रहे हैं। जिसके लिए इस ब्‍लाग को अंत तक पढें।

संस्‍थानभारतीय स्टेट बैंक
पद का नामपरिवीक्षाधीन अधिकारी (PO)
कैटेगरीएसबीआई पीओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न
चयन प्रक्रियाप्रीलिम्स, मेन्स, और साक्षात्कार और ग्रुप डिस्कशन
अधिकतम अंकप्रीलिम्स-100मेन्स-250
समयप्रीलिम्स- 1 घंटामेन्स- 3 घंटे 30 मिनट
नकारात्मक अंकनप्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटा जाएगा।

SBI बैंक पीओ क्‍या है?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) प्रत्‍येक वर्ष प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) परीक्षा को आयोजि‍त करता है। बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह परीक्षा महत्‍वपूर्ण होती है। इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवार को पर्सनालिटी डेवलपमेंट और कम्युनिकेशन स्किल्स महत्‍वपूर्ण भूमिका न‍िभाती है। पीओ परीक्षा की तैयारी से पहले परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्‍छी तरह समझना बेहद जरूरी है। जिससे आप एग्‍जाम में अच्‍छे अंक प्राप्‍त कर परीक्षा में सफलता पा सकते हैं।

SBI बैंक पीओ पैटर्न (Pre Exam Pattern)

स्‍टेट बैंक पीओ प्रारंभि‍क परीक्षा पैटर्न कि जानकारी के लिए नीचे दी गई टेबल को देखें।

विषयप्रश्न की संख्याअधिकतम अंकसमय
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative Aptitude)3020 मिनट
रीजनिंग (Reasoning)3520 मिनट
अंग्रेज़ी (English)3520 मिनट
कुल1001001 घंटा

SBI बैंक पीओ पैटर्न (Main Exam Pattern)

पीओ परीक्षा से पहले जान ले स्‍टेट बैंक मुख्‍य परीक्षा का पैटर्न को जिससे आपको किस प्रश्‍न में कितने अंक मि‍लेंगे इसका पता चलेगा।

विषयप्रश्न की संख्याअधिकतम अंकसमय
डेटा विश्लेषण और व्याख्या डेटा विश्लेषण एवं व्याख्या (Data Analysis and Interpretation)305045 मिनट
रीज़निंग और कंप्यूटर योग्यता (Reasoning & Computer Aptitude)405050 मिनट
सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता (General/Economy/Banking Awareness)506045 मिनट
अंग्रेजी भाषा (English Language)354040 मिनट
कुल1552003 घंटे
वर्णनात्मक पेपर-अंग्रेजी भाषा (पत्र लेखन और निबंध) (Descriptive Paper-English Language (Letter Writing & Essay))25030 मिनट
कुल250

SBI बैंक पीओ सिलेबस इन हिंदी (Pre Exam)

स्‍टेट बैंक इं मुख्‍य परीक्षा की तैयारी कर रहे स्‍टूडेंटस के लिए बेहद जरूरी है, परीक्षा में आने बाले सिलेबस की जानकारी का होना। जिससे वे अपनी तैयारी को एक सही दिशा के साथ आगे बढ़ा सकते है।

विषयविषय
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative Aptitude)सरलीकरण/अनुमानक्रम
परिवर्तन, संयोजन और संभाव्यता
समय और कार्यडेटा व्याख्या
अनुक्रम और शृंखला
साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
लाभ और हानि
अनुपात और समानुपात
सूचकांकसंख्या प्रणाली
मिश्रण और एलीगेशन
चाल, समय और दूरी
क्षेत्रमिति-सिलेंडर, शंकु, गोला
प्रतिशत आदि
रीजनिंग (Reasoning)
कोडित असमानताएँ
कोडिंग-डिकोडिंग
तालिका बनाना
इनपुट-आउटपुट
पहेली
सिटींग अरेंजमेंट
ब्लड रिलेशन
युक्तिवाक्य
अक्षरांकीय श्रृंखला
डेटा पर्याप्तता
दिशा-निर्देश
तार्किक विचार
वर्णमाला परीक्षण
रैंकिंग और व्यवस्था आदि
अंग्रेज़ी (English)Multiple Meaning /Error Spotting
Paragraph Completion
Tenses Rules
Fill in the blanks
Reading Comprehension
Cloze Test
Vocabulary
Para jumbles
Sentence Completion etc

SBI बैंक पीओ सिलेबस इन हिंदी (Main Exam)

एसबीआई बैंक मुख्‍य परीक्षा की तैयारी कर रहे स्‍टूडेंटस के लिए बेहद जरूरी है, परीक्षा में आने बाले सिलेबस की जानकारी का होना। जिससे वे अपनी तैयारी को एक सही दिशा के साथ आगे बढ़ा सकते है।

विषयविषय
डेटा विश्लेषण एवं व्याख्या (Data Analysis and Interpretation)रडार ग्राफ केसलेट
संभावनाडेटा
पर्याप्तता
पाईचार्ट
सारणीबद्ध
ग्राफ़लाइन
ग्राफचार्ट और तालिकाएँ
मिसिंग केस डीआई
दंड आरेखलेट इट केस डीआई
क्रमपरिवर्तन और संयोजन आदि
रीजनिंग (Reasoning)कोड असमानताएँ
दिशाएँ और दूरियाँ
आदेश देना और रैंकिंग
डेटा पर्याप्तता
कार्रवाई का क्रम
मौखिक तर्कडबल लाइन
अपनिर्धारणयुक्ति
वाक्यसिटींग अरेंजमेंट
इनपुट आउटपुट
ब्लड रिलेशन
महत्वपूर्ण तर्क
विश्लेषणात्मक और निर्णय लेना
कोडिंग और डिकोडिं आदि
सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता (General/Economy/Banking Awareness)सामयिकी
सामान्य ज्ञान
बैंकिंग जागरूकता
बैंकिंग शब्दावली ज्ञान
बीमा के सिद्धांत
स्थैतिक जागरूकता
वित्तीय जागरूकता आदि
अंग्रेजी भाषा (English Language)Para Jumbles
Verbal Ability
Vocabulary
Reading
Comprehension
Error Spotting
Cloze Test
Grammar
Word Association
Sentence Improvement
Fill in the blanks
कंप्यूटर (Computer)कंप्यूटर हार्डवेयर
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
लॉजिक गेट्स का मूल
नेटवर्किंग
ऑपरेटिंग सिस्टम
इंटरनेट
मेमोरीकी बोर्ड
कंप्यूटर संक्षिप्तीकरण
कंप्यूटर के बुनियादी सिद्धांत/शब्दावली
संख्या प्रणाली
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस आदि

बैंक की तैयारी के लिए बुक

भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए नीचे दी गई पुस्‍तके मददगार हो सकती हैं।

बेस्‍ट बुक्‍सयहां से खरिदें
SBI PO 2025 Complete Books Kit (Hindi Printed Edition) by Adda247 Publications पेपरबैक – 1 जनवरी 2019यहां क्‍लि‍क करें
SBI PO Solved Paper-H-2015- 2022 (20-Sets) अज्ञात बाइंडिंगयहां क्‍लि‍क करें
20 Practice Sets for SBI Clerk Preliminary Exam with 2022 Previous Year Solved Paper & 5 Online Tests 5th Editionयहां क्‍लि‍क करें
BEST 4000 SMART QUESTION BANK BANKING: REASONING ABILITY IN HINDI पेपरबैक – 19 ​दिसंबर 2022यहां क्‍लि‍क करें
Reasoning Aptitude For Banking Prelims Exam 2024 (Hindi Edition) – Solved 24 Topic-wise Tests For SBI/IBPS/RBI/IDBI Bank/Nabard/Clerk/PO with Free Access To Online Tests पेपरबैक – 27 सितंबर 2021यहां क्‍लि‍क करें

FAQs

बैंकिंग पीओ में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

बैंकिंग पीओ में रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, डाटा एनालिस्ट एंड इंटरप्रिटेशन, जनरल इकॉनमी एंड बैंकिंग अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज जैसे विषय शामिल हैं।

बैंक पीओ एग्जाम कितने होते हैं?

बैंक पीओ एग्जाम तीन चरणों में की जाती है।

क्या 2024 में एसबीआई पीओ परीक्षा होगी?

पीओ परीक्षा अधिसूचना दिसंबर 2024 में जारी होने की उम्मीद है। 

एसबीआई पीओ की ट्रेनिंग कितने दिन की होती है?

एसबीआई पीओ की ट्रेनिंग करीब दो साल की होती है।

संबंधित सिलेबस ब्‍लाॅग

UP Super TET Syllabus in Hindi : सुपरटेट की तैयारी से पहले जान ले पूरा सिलेबस और पैटर्नRRB NTPC Syllabus 2024 : आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की कर रहे हैं तैयारी, तो एक बार जरूर डाले नजर सिलेबस और एग्जाम पैटर्न पर 
CTET Syllabus in Hindi 2024 : 15 दिसंबर को होने जा रही सीटीईटी परीक्षा से पहले जान लें पूरा सिलेबस और पैटर्नUPSSSC PET Syllabus in Hindi : यूपी पीईटी एग्जाम सिलेबस और पैटर्न विस्तार से
UP Lekhpal Syllabus : यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा की नो‍ट‍िफ‍िकेशन जारी होने से पहले जान लें पूरे सिलेबस और पैटर्न कोMP TET Syllabus in Hindi :  एमपी टेट एग्जाम से पहले जान लें परीक्षा का पूरा सि‍लेबस और पैटर्न

नोट : यह सिलेबस पूर्व में हुई SBI PO की भर्ती नोटिफिकेशन के आधार पर है। भविष्य में जारी होने वाली SBI PO भर्ती के सिलेबस में कोई बदलाव होता है तो इस ब्लॉग में बदलाव कर दिए जाएंगे।

उम्मीद है आप सभी पाठकों को SBI PO Syllabus in Hindi से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्‍य परीक्षा से संबंधित सिलेबस के पढ़ने के लिए Shikshatak.com के साथ बनें रहें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    one × three =