Navodaya Admission Form 2025 : ऐसे अभिभावक जो अपने बच्चों को फ्री में एजुकेशन दिलाना चाहते हैं उनके लिए महत्वपूर्ण खबर है। जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट (JNVST 2025) के लिए आवेदन की लास्ट डेट 7 अक्टूबर 2024 निर्धारित है। इच्छुक माता-पिता इस प्रवेश परीक्षा में अपने बच्चों को शामिल करने के लिए तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। पेरेंट आवेदन पत्र स्वयं या किसी कैफे की मदद लेकर नवोदय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से भर सकते हैं।
नवोदय आवेदन के लिए जान लें योग्यता
नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कुछ योग्यताएं तय की गई हैं। इसके अनुसार छात्र का कक्षा पांचवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा छात्र का जन्म 1 मई 2013 और 31 जुलाई 2015 के बीच होना चाहिए।
नवोदय में ऐसे होता है सिलेक्शन
नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से कक्षा 6वीं में एडमिशन के लिए एंट्रेस एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। वर्ष 2025 के लिए परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी 2025 (फेज 1) और 12 अप्रैल 2025 (फेज 2) को किया जाएगा। परीक्षा संपन्न होने के बाद छात्र द्वारा एग्जाम में किये गए प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। अगर आपके बच्चे का नाम इस मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा तो नवोदय विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। आपको बता दें एडमिशन के बाद बच्चे की पढ़ाई का खर्च एनवीएस की ओर से उठाया जाएगा।
नवोदय विद्यालय परीक्षा पैटर्न
इस परीक्षा में कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए पूर्णांक 100 अंक तय किया गया है। प्रश्न पत्र हल करने के लिए छात्र को 2 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा। प्रश्न पत्र में 40 प्रश्न मेन्टल एबिलिटी, 20 प्रश्न अंकगणित एवं 20 प्रश्न भाषा (हिंदी/ अंग्रेजी या अन्य) से पूछे जाएंगे।
संबंधित सिलेबस ब्लाॅग
उम्मीद है आप सभी पाठकों को Navodaya Admission Form 2025 से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य परीक्षा से संबंधित सिलेबस के पढ़ने के लिए Shikshatak.com के साथ बनें रहें।