नाक में दम करना मुहावरे का अर्थ : मुहावरों को हिंदी भाषा का श्रृंगार कहा जाता है। हिंदी मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं, जिनका अर्थ सामान्य शब्दों के अर्थों से भिन्न होता है। मुहावरे रोजमर्रा की बातचीत में बहुत प्रयोग किया जाते है। हमने मुहावरों का प्रयोग कई बार काव्य, कहानी, नाटक में होते हुए खूब पढ़ा और सुना है। जब हम मुहावरों का उपयोग करते है, तो यह भाषा को अधिक रोचक और विशेषता से भर देता है। आज इस ब्लॉग में जानते हैं ‘नाक में दम करना’ मुहावरे का अर्थ’ (Naak Me Dam Karna Muhavare Ka Arth) और इसके वाक्य प्रयोग।
इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं जैसे – UPSC, SSC, UPCS, Banking या रेलवे एग्जाम में मुहावरों को जरूर पूछा जाता है। इसको देखते हुए हम आपके लिए मुहावरों के अर्थ के साथ उनके वाक्य प्रयोग बता रहे हैं। आपकी तैयारी और बेहतर बनाने के लिए हम इस ब्लॉग में मुहावरों के बारे में जानेंगे। जैसे की मुहावरा किसे कहते हैं? मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य प्रयोग, मुहावरें कितने प्रकार के होते हैं? अन्य जानकारियां।
‘नाक में दम करना’ मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
‘नाक में दम करना’ मुहावरे का अर्थ (Naak Me Dam Karna Muhavare Ka Arth) ‘परेशान करना’ होता है। जब कोई व्यक्ति किसी को बेवजह परेशान करता है। तो हम बोलचाल की भाषा के साथ ‘नाक में दम करना’ मुहावरे का अर्थ (Naak Me Dam Karna Muhavare Ka Arth) प्रयोग करते हैं।
मुहावरा | मुहावरे का अर्थ | मुहावरे का अंग्रेजी में अनुवाद |
‘नाक में दम करना’ | ‘परेशान करना’ | Naak Me Dam Karna Muhavare Ka Arth |
‘नाक में दम करना’ मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग कैसे करें?
‘नाक में दम करना’ मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित है :-
- कल रोहन कार लेने के लिए अपने पिता जी की नाक में दम करने लगा।
- रवि ने कल ऑफिस में मेरे नाक में दम कर दिया।
- सूरज और पूजा हमेशा अपने टीचर की नाक में दम करते रहते हैं।
- शानवि जब से घर आई है, अपनी सास की नाक में दम कर रखा है।
परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1- चक्कर में डालना मुहावरे का अर्थ क्या है? (UPPCL ARO (Evn) 2018)
- धोखा देना
- चकित होना
- चक्कर मारना
- घूमा देना
प्रश्न 2- पानी देवा ना नाम लेवा मुहावरे का अर्थ क्या है? (UPPCL ARO (Evn) 2018)
- अपमनित करना
- वंश का बिल्कुल नाश हो जाना
- दखल देना
- नष्ट कर देना
प्रश्न 3- उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे का अर्थ है – (यूपीएसएसएससी मंडी परिषद परीक्षा 2019)
‘माथे पर बल पड़ना’
- गुस्सा करना
- सिर दर्द करना
- असंतोष प्रकट करना
- पसंद करना
प्रश्न 4- चौकड़ी भूल जाना मुहावरे का अर्थ क्या है? (यूपीएसएसएससी मंडी परिषद परीक्षा 2019)
‘आठ आठ आंसू रोना’
- बूरी तरह पछताना
- कठोर व्यक्ति
- अच्छा व्यक्ति
- सोच-समझकर काम करना
संबंधित आर्टिकल
उम्मीद है आप सभी पाठकों को ‘नाक में दम करना मुहावरे का अर्थ’ (Naak Me Dam Karna Muhavare Ka Arth) से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही और अधिक हिंदी मुहावरों के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Shikshatak.com के साथ बनें रहें।