MP TET 2024: राज्य कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की ओर से प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार आगे चलकर प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बनना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है। फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को 15 दिन का समय दिया गया है अर्थात आवेदन की लास्ट डेट 15 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।
MP TET 2024 में आवेदन में संशोधन का भी रहेगा मौका
तय तिथियों में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो वे उसमें संशोधन भी कर सकेंगे। करेक्शन विंडो 1 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2024 तक ओपन रहेगी।
MP TET Syllabus in Hindi : एमपी टेट एग्जाम से पहले जान लें परीक्षा का पूरा सिलेबस और पैटर्न
MP TET 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि | 1 अक्टूबर 2024 |
ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट | 15 अक्टूबर 2024 |
आवेदन में करेक्शन करने की तिथि | 1 से 20 अक्टूबर 2024 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | परीक्षा से कुछ दिन पूर्व |
एमपी टीईटी (प्राइमरी लेवल) की तिथि | 10 नवंबर 2024 |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी। |
MP TET 2024 कैसे करें आवेदन
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Online Form – Primary School Teacher Eligibility Test – 2024 Start From 01/10/2024 पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करके पहले पंजीकरण कर लेना है।
- रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन पत्र भरें।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
MP TET 2024 Application Form Link
एमपी टेट के लिए आवेदन शुल्क
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए जनरल एवं अन्य राज्यों के उम्मीदवार को 500 रुपये जमा करना होगा। ओबीसी, ईडब्ल्यूएस एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को 250 रुपये जमा करना है। जो उम्मीदवार कियोस्क के माध्यम से फॉर्म भरेंगे उनको पोर्टल शुल्क 60 रुपये अतिरिक्त देना होगा। इसके अलावा रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से आवेदन करने पर पोर्टल शुल्क 20 रुपये भरना होगा।
संबंधित सिलेबस ब्लाॅग
उम्मीद है आप सभी पाठकों को MP TET 2024 से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य परीक्षा से संबंधित सिलेबस के पढ़ने के लिए Shikshatak.com के साथ बनें रहें।