LT Grade Syllabus in Hindi

LT Grade Syllabus in Hindi : सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और योग्यता सहित सभी जरूरी जानकारी

LT Grade Syllabus in Hindi : उत्तर प्रदेश सरकार श‍िक्षक बनाने का सपना देख रहे युवाओं को दे रही है शानदार मौका। यूपी TGT, PGT साथ अब UP LT Grade Teacher Recruitment के लिए नोटिफि‍केशन जारी कर दिया गया है। जो स्‍टूडेंटस श‍िक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए ये बहुत अच्‍छा मौका है। इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि एलटी ग्रेट भर्ती परीक्षा में स‍िर्फ B.ed वाले अभ्‍यर्थी भी शाम‍िल हो सकते हैं, यानी ज‍िन स्‍टूडेंस ने CTET, UPTET या Supers Tet जैसी परीक्षाओं को पास नहीं किया है, वे भी अब इस फार्म भर सकते हैं। आपको बता दें कि परीक्षा की तैयारी करने से पहले अभ्‍यर्थि‍यों को lt grade syllabus in hindi का पूरा ज्ञान होना चाहि‍ए। इस परीक्षा को देखते हुए sikshatak.com की टीम आपको इस परीक्षा से संबंधि‍त सभी जानकरी प्रदान कर रही है। 

संगठनउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)
पदएलटी ग्रेड शिक्षक (LT Grade Teacher)
रिक्तियां7466
नकारात्मक अंकनप्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा और साक्षात्‍कार
परीक्षा का समय 2 घंटे
कुल अंक150
कुल अंक150
ऑफि‍श‍ियल वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in
यूपीपीसीएस अन्‍य भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडरयहां करें क्‍ल‍िक

एलटी ग्रेड क्या है?

एलटी ग्रेड परीक्षा पास करने वाले श‍िक्षक, यह राजकीय होते है, जोकि तीन स्‍तर पर होते हैं –

महाविद्यालययूजी, पीजी 
इंटर कॉलेज6 – 12
हाईस्‍कूल6 -10

आपको बता दें कि हाईस्‍कूल के छात्रों को पढ़ाने वाले श‍िक्षक को सहायक श‍िक्षक (assistant teacher) कहा जाता है। एलटी ग्रेड को सहायक शि‍क्षक परीक्षा भी कहते हैं। इस भर्ती परीक्षा में शाम‍िल होने के लि‍ए संबंधि‍त वि‍षय में UG और PG के साथ आपको B.Ed होना आवश्‍यक है। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित की जाती है। इसके अन्‍तरर्गत अभ्‍यर्थि‍यों को प्रारंभि‍क और मुख्‍य परीक्षा पास करनी होती है। जिसमें संबंधि‍त विषय और जीएस (GS) के प्रश्‍नों आदि को शामिल किया जाएगा। 

Lt Grade Registration 2025 कब से कबतक

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की त‍िथि‍28 जुलाई 2025
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि‍28 अगस्‍त 2025
ऑनलाइन परीक्षा शुल्‍क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि‍28 अगस्‍त 2025
ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार करने की अंतिम तिथि‍28 सितंबर 2025
OTR Benefits and Registrationयहां करें क्‍लि‍क
uppsc notification 2025 pdf downloadयहां करें क्‍लि‍क

Lt Grade श‍िक्षक कैसे बनें

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा चार स्‍तर की परीक्षा का आयोजन कि‍या जाता है- एलटी ग्रेड, जीआईसी प्रावक्‍ता, अस्सिटेंट प्रोफेसर और पीसीएस डायट प्रवक्‍ता।  Lt Grade श‍िक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी करने से पहले छात्रों को इन तीनों भर्ती परीक्षा के प‍िछले वर्षों के पेपर को एनालिसस करना चाह‍िए। Lt Grade श‍िक्षक बनने के लिए जीएस, संबंधि‍त व‍िषय और ह‍िंदी में अच्‍छी पकड़ होनी चाहि‍ए। 

Lt Grade Teacher Eligibility

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक परीक्षा के इस पद के लिए उनकी आयु, शिक्षा, अनुभव योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्टिंग किए जाऐंगे। प्रत्येक विषय- पद के लिए अलग-अलग योग्यताएँ निर्धारित की गई हैं। इस परीक्षा में 21 से 40 वर्ष के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अधि‍क जानकारी के लिए आधि‍कारिक वेबसाइट देखें।

  • उम्‍मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक होना आवश्‍यक है।
  • बी.एड. डिग्री (एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त)होना अनिवार्य है।

Lt Grade Teacher Salary

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक का ग्रेड वेतन सातवें वेतन आयोग के अनुसार है। मूल वेतन के अतिरिक्‍त, Lt Grade वेतन में उनके मासिक वेतन में ग्रेड वेतन, मूल वेतन आदि भी शामिल होता है। सहायक शिक्षक के रूप में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को लेवल-7 पे मैट्रिक्स के अनुसार 44900 – 142400/-, ग्रेड वेतन 4600/- के बीच वेतन मिलता है।

वेतनमान44900 से 142400
ग्रेड पे4600
मूल वेतन17140
सीपीसी44906
एचआरए3428
परिवहन भत्ते1600
सकल भुगतान49934

Lt Grade Exam Pattern in Hindi

उम्मीदवारों के लिए यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक परीक्षा पैटर्न को कुछ इस तरह बनाया गया है, जिसमें लिखित परीक्षा में 150 अंकों के 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल होने की संभावना है। परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी। अंकन योजना के अनुसार, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक की नकारात्मक अंकन लागू होगा। 

व‍िषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
सामान्य अध्ययन (General Studies)3030
संबंधित विषय (Concerned Subject)120120
कुल150150

शुरूआत कैसे करें

  • सबसे पहले लक्ष्‍य को निर्धारित करें।
  • अपना एक टाइमटेबल बनाएं।
  • अपने विषय के साथ अन्‍य जरूरी विषयों पर अच्‍छी पकड़ बनाएं।
  • जितना भी पढ़ें उसका नोट्स तैयार करते चलें।
  • पिछले वर्षों के जितने हो सके प्रश्‍नपत्रों को हल करें।
  • ज्‍यादा से ज्‍यादा मॉक टेस्‍ट, प्रैक्‍टि‍स टेस्‍ट और स्‍पीड टेस्‍ट से अभ्यास करें।
  • न्‍यूज पेपर को प्रतिद‍िन पढ़ने का प्रयास करें।
  • अगर संभव हो तो ग्रुप स्‍टडी करें। ग्रुप स्टडी से बहुत से टॉपिक समझने में आसानी होती है।

उम्मीद है आप सभी पाठकों को LT Grade Syllabus in Hindi से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्‍य परीक्षा से संबंधित लेटेस्‍ट अपडेटस को पढ़ने के लिए Shikshatak.com के साथ बनें रहें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + six =