Jalvayu Mein Kaun Sa Samas Hai

जलवायु में कौनसा समास है? (Jalvayu Mein Kaun Sa Samas Hai) और जानिए इसका समास विग्रह है?

Jalvayu Mein Kaun Sa Samas Hai : स्कूल से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं तक समास एक अहम हिस्सा है। समास अलग-अलग प्रकार के होते हैं। समास दो शब्दों या पदों (पूर्वपद तथा उत्तरपद) के मेल से बने तीसरे नए शब्द या पद समास या समस्त पद कहलाते हैं तथा वह प्रक्रिया जिसके द्वारा ‘समस्त पद’ बनता है। आज हम आपको जलवायु में कौनसा समास है? (Jalvayu Mein Kaun Sa Samas Hai) और इसका समास विग्रह क्‍या होता है के बारे में बताएंगे। 

समास क्या है? (Samas kya hai)

समास दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने एक सार्थक शब्द को कहते हैं । जब समस्त-पदों को अलग-अलग किया जाता है, तो इस प्रक्रिया को समास-विग्रह कहते हैं।

जलवायु में कौनसा समास है? (Jalvayu Mein Kaun sa Samas Hai)

जलवायु में द्वंद्व समास होता है। द्वंद्व समास में समस्त पद में दोनों पदों की प्रधानता होती है। वहीं ‘और’ शब्द का लोप हो जाता है। उसे द्वंद्व समास कहते हैं।

जलवायु शब्द का समास विग्रह?

जलवायु शब्द का समास विग्रह ‘जल और वायु’ होता है। जब हम सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को स्पष्ट करते हैं, तो उसे समास-विग्रह कहते हैं। विग्रह के उपरांत सामासिक शब्द लुप्‍त हो जाते हैं।

द्वंद्व समास के उदाहरण

द्वंद्व समास के उदाहरण निम्‍न प्रकार हैं–

समस्तपदसमास-विग्रह
कहासुनी ‘कहना और सुनना’
राजा रानीमाता और पिता राजा और रानी
माता-पितामाता और पिता
ऊंच-नीच                  ऊंच और नीच 
छोटा-बड़ाछोटा या बड़ा
सुख-दुःख‘सुख और दुख’
हानि-लाभ‘लाभ और हानि’
अन्न-जल‘अन्न और जल’
अपना-पराया‘अपना अथवा पराया’
आगा-पीछा‘आगा और पीछा’
आचार-विचारआचार और विचार
आजकलआज और कल
आचार-व्यवहारआचार और व्यवहार
आटा-दालआटा और दाल
उल्टा-सीधाउल्टा और सीधा
भाई-बहनभाई और बहन

समास के कितने भेद हैं?

समास के 6 भेद होते है, जो निम्‍न प्रकार के हैं- 

  • अव्ययीभाव समास (Avyay Bhav Samas)
  • तत्पुरुष समास  (Tatpurush Samas) 
  • द्विगु समास (Digu Samas)
  • द्वन्द्व समास (Dwand Samas)
  • कर्मधारय समास (Karm Dharay Samas)
  • बहुव्रीहि समास (Bahuvrihi Samas)

FAQs

नवरात्र शब्द में समास क्या है?

नवरात्र में द्विगु समास है। 

दिवारात्रि में कौन सा समास है?

दिवारात्रि में कर्मधारय समास है।

पार्वती में कौन सा समास है?

पार्वती शब्द में द्वंद्व समास है। 

शिव शंकर में कौन सा समास है?

शिव शंकर में कर्मधारय समास है।

संबंधित अर्टि‍कल

चौराहा में कौन सा समास है? (Choraha Mein Kaun Sa Samas Hai?)करुणापूर्ण में कौन सा समास है? (Karunapurn Mein Kaun Sa Samas Hai?)
राजद्रोही में कौन सा समास है? (Rajdrohi Mein Kaun Sa Samas Hai?)मूर्तिकार में कौन सा समास है? (Murtikar Mein Kaun Sa Samas Hai?)
बैलगाड़ी में कौन सा समास है? (Bailgadi Mein Kaun Sa Samas Hai?)सप्ताह में कौन सा समास है? (Saptah Mein Kaun Sa Samas Hai?)
त्रिफला में कौनसा समास है? (Triphala Mein Kaun sa Samas Hai)नवरात्र में कौनसा समास है? (Navratri Mein Kaun sa Samas Hai)

उम्मीद है आप सभी पाठकों को जलवायु में कौनसा समास है? (Jalvayu Mein Kaun Sa Samas Hai) से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही और अधिक समास के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Shikshatak.com पर विजिट करें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    twenty − twelve =