India Post Office Recruitment 2026

India Post Office Recruitment: 50 वर्ष की आयु वाले उम्‍मीदवार भी कर सकते हैं आवेदन, स्टाफ कार ड्राइवर के पद खाली

India Post Office Recruitment : इंडिया पोस्ट ऑफिस (India Post Office) द्वारा एक शॉर्ट नोटि‍फि‍केशन जारी की है। जिसके तहत युवाओं से स्टाफ कार ड्राइवर (Staff Car Driver) पदों पर भर्तियां के लिए आवेदन हैं। इच्छुक उम्मीदवार जो इस भर्ती प्रक्रि‍या में शाम‍िल होना चाहते हैं। वे 8 नवंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 के बीच नीचे दिए गए पते पर अपने आवेदन पत्र को भेज सकते हैं। नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई अध‍िसूचना को देखें।

महत्वपूर्ण तिथियां :

आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि 8 नवंबर 2025
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि2 जनवरी 2026

India Post Office भर्ती के लिए आयु सीमा : 

  • अधिकतम आयु 50 वर्ष पद के अनुसार निर्धारित की गई है।

India Post Office Recruitment के लिए शैक्षिक योग्यता :

इच्‍छुक उम्मीदवारों के लिए शैक्षिक योग्यता, अनुभव, बायोडाटा जैसी जानकारी के लिए अभी नोटिफिकेशन नहीं दी गई है।

India Post Office भर्ती के लिए पदों का विवरण :

पदों का नामपदों की संख्या
स्टाफ कार ड्राइवर (Staff Car Driver)01

India Post Office : वेतनमान

  • 19900-63,200 रुपये प्रति माह तक (अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई आध‍िकारि‍क नोटिफिकेशन को पढ़ें।)

India Post Office भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया :

  • इच्छुक उम्मीदवारों को इंडिया पोस्ट ऑफिस की भर्ती के लिए ‘सहायक महानिदेशक (प्रशासन), डाक विभाग, डाक भवन, संसद मार्ग, नई दिल्ली 11001’ के पते पर अंतिम तिथि 2 जनवरी 2026 तक भेेजना होगा। उम्मीदवार आवेदन करने के बाद आगे की चयन प्रक्रिया के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट सुरक्षित रख लें।

Apply Online Link 

आधि‍कारि‍क नोट‍िफि‍केशन के लिएयहां क्ल‍िक करें
आवेदन करने के लिए‘सहायक महानिदेशक (प्रशासन), डाक विभाग, डाक भवन, संसद मार्ग, नई दिल्ली 11001’ के पते पर भेजें।
आध‍िकार‍िक वेबासइट पर जाने के लिएयहां क्ल‍िक करें
India Post Office सिलेबसयहां क्ल‍िक करें 

शॉर्ट नो‍टिस

उम्मीद है आप सभी पाठकों को India Post Office Recruitment in Hindi से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्‍य सरकारी नौकरी की लेटेस्‍ट अपडेटस को पढ़ने के लिए Shikshatak.com के साथ बनें रहें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    3 × three =