HTET 2024 Last Date

HTET 2024 Last Date : बीएसईएच ने जारी की हरियाणा टेटे परीक्षा की तिथि‍, यहां देखें कब से कबतक कर सकते हैं आवेदन

HTET 2024 Exam Date : बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) ने अपनी आधि‍कारि‍क बेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए HTET परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रि‍या को शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि रजिश्‍ट्रेशन 4 नवंबर से शुरू हो चुके हैं। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार bseh.org.in पर HTET के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

संस्‍थान का नामबोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (Board of School Education, Haryana)
परीक्षा का नामहरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (Haryana Teachers Eligibility Test)
परीक्षा का लेवलस्‍टेट लेवल
कैटेगरीप्राइमरी टिचर, पीजीटी, टीजीटी
परीक्षा की तिथि‍07 से 08 दिसंबर, 2024
परीक्षा का माध्‍यमऑफलाइन
परीक्षा की भाषाह‍िंदी और अंग्रेजी
आधिbseh.org.in

हरियाणा टेट के फॉर्म कब निकलेंगे?

HTET परीक्षा के लिए नीचे दी गई तिथि‍यों को देखें।

रजिश्‍ट्रेशन शुरू होने की तिथि‍4 नवंबर, 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि14 नवंबर, 2024
आवेदन में सुधार की तिथि‍ 15 से 17 नवंबर, 2024
HTET 2024 परीक्षा की तिथि‍7 और 8 दिसंबर 2024

HTET योग्य होने के बाद क्या करना चाहिए?

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली HTET परीक्षा के लिए हरियाणा राज्‍य के सरकारी स्कूलों में कक्षा I से XII तक पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों की योग्यता का आकलन करता है। इसमें तीन लेवल होते है। जिसमें लेवल 1 प्राथमिक शिक्षकों (कक्षा 1 से 5), लेवल 2 TGT (कक्षा 6 से 8) के लिए है और लेवल 3 PGT (कक्षा 9 से 12) के लिए अयोजित है। इसके लिए HTET परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रमाणपत्र जोकि आजीवन वैध मना जाता है। 

HTET परीक्षा के लिए कैसे करें आवेदन

HTET परीक्षा के लिए bseh.org.in पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • स्‍टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • स्‍टेप 2: होमपेज पर दिए गए ‘HTET 2024 ऑनलाइन आवेदन लिंक’ पर क्लिक करें।
  • स्‍टेप 3: अब उम्‍मीदवार अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करके पंजीकरण करें।
  • स्‍टेप 4: हरियाणा TET आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
  • स्‍टेप 6: आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फिर अपना आवेदन जमा करें।
  • स्‍टेप 7: ध्‍यान रहे आवेदन करने के बाद इसका एक प्रि‍ंटआउट आगे की प्रक्रि‍या के लिए सुरक्षि‍त रख लें। 

HTET 2024 Link

HTET 2024 Notification PDF Link BSEH Official Website Link
HTET 2024 Apply Online Link 

उम्मीद है आप सभी पाठकों को HTET 2024 Last Date से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्‍य परीक्षा से संबंधित जानकारी को पढ़ने के लिए Shikshatak.com के साथ बनें रहें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    13 − 6 =