Fees Mafi Application in Hindi : जब किसी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति की बात आती है, तो परिवारी में कई समस्या सामने आ जाती हैं। और इसका सबसे ज्यादा फर्क पड़ता है शिक्षा पर। कई बच्चे पैसों की तंगी की वजह से स्कूल नहीं जा पाते हैं। क्योंकि उनके पास स्कूल की फीस के भी पैसे नहीं होते हैं। यदि आप खुद को ऐसी स्थिति में पाते हैं जहाँ आप भी स्कूल की फीस भर पाने में असमर्थ हैं, तो आपको अपने विधालय को अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में सूचित करने के लिए एक मासिक शुल्क कम करने के लिए प्रार्थना-पत्र जमा करना चाहिए। मासिक शुल्क कम करने के लिए प्रार्थना-पत्र कैसे लिखें (Fees Mafi Application in Hindi) यह जानने के लिए यह लेख अंत तक पढ़ें।
शुल्क माफी के लिए प्रार्थना पत्र हिंदी में
Fees Mafi Application in Hindi के सैंपल नीचे दिए गए हैं-
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
(छात्र अपने स्कूल का नाम लिखें)
विषय – मासिक शुल्क कम करने के लिए प्रार्थना-पत्र
श्रीमान् जी
सविनय निवेदन है कि मैं कक्षा 10वीं का छात्रा हूं। मैं एक गरीब परिवार से हूं, मेरे पिता जी की एक छोटी सी दुकान (छात्र अपना कारण लिख सकते हैं) है। जिससे इतनी आमदनी नहीं हो पाती कि परिवार का भरण-पोषण सुचारू रूप से हो सके। इसकी वजह से मेरे पिता जी मेरी शिक्षा का खर्च उठाने में असमर्थ हैं।
मेरी आप से प्रार्थना है, कि आप मेरा मासिक शुल्क कम करने की कृपा करें, जिससे मैं अपनी शिक्षा को जारी रख रख सकूं। मैं आपको विश्वास दिलाती हूं, कि मेरे आचरण और पढ़ाई में आपको शिकायत का मौका नहीं दूंगीं।
धन्यवाद,
आपकी आज्ञाकारी शिष्या/शिष्य
(छात्र अपना नाम लिखें)
(छात्र अपनी कक्षा लिखें)
दिनांक – (छात्र वर्तमान की तारीख लिखें)
उम्मीद है आप सभी पाठकों को Fees Mafi Application in Hindi से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही और प्रार्थना पत्र हिंदी में पढ़ने के लिए Shikshatak.com के साथ बनें रहें।