धरती पर पाँव न पड़ना मुहावरे का अर्थ: मुहावरों को हिंदी भाषा का श्रृंगार कहा जाता है। हिंदी मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं, जिनका अर्थ सामान्य शब्दों के अर्थों से भिन्न होता है। मुहावरे रोजमर्रा की बातचीत में बहुत प्रयोग किया जाते है। हमने मुहावरों का प्रयोग कई बार काव्य, कहानी, नाटक में होते हुए खूब पढ़ा और सुना है। जब हम मुहावरों का उपयोग करते है, तो यह भाषा को अधिक रोचक और विशेषता से भर देता है। आज इस ब्लॉग में जानते हैं, धरती पर पाँव न पड़ना मुहावरे का अर्थ और इसके वाक्य प्रयोग।
इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं जैसे – UPSC, SSC, UPCS, Banking या रेलवे एग्जाम में मुहावरों को जरूर पूछा जाता है। इसको देखते हुए हम आपके लिए मुहावरों के अर्थ के साथ उनके वाक्य प्रयोग बता रहे हैं। आपकी तैयारी और बेहतर बनाने के लिए हम इस ब्लॉग में मुहावरों के बारे में जानेंगे। जैसे की मुहावरा किसे कहते हैं? मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य प्रयोग, मुहावरें कितने प्रकार के होते हैं? अन्य जानकारियां।
धरती पर पाँव न पड़ना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
Dhartii Par Paanv Na Padnaa Muhavare Ka Arth ‘घमंडी होना’ होता है। जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से आगे बढ जाता है, तो उसमें स्वभाविक अभिमान आ जाता है। जिसे हम बोलचाल की भाषा में धरती पर पाँव न पड़ना कहते हैं। इस ब्लॉग के जरिए से हम Dhartii Par Paanv Na Padnaa Muhavare Ka Arth और उनके वाक्यों में प्रयोग का अभ्यास करेंगे।
मुहावरा | मुहावरे का अर्थ | मुहावरे का अंग्रेजी में अनुवाद |
धरती पर पाँव न पड़ना मुहावरे का अर्थ | घमंडी होना | Dhartii Par Paanv Na Padnaa Muhavare Ka Arth |
धरती पर पाँव न पड़ना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग कैसे करें?
धरती पर पाँव न पड़ना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित है :-
- रवि के अच्छी नौकरी क्या मिल गई उसके तो धरती पर पाँव न पड़ते हैं।
- जब से रोहन की लॉटरी लगी है, तब से उसके धरती पर पाँव नहीं पड़ रहे हैं।
- सराकारी नौकरी पाने के बाद खुशी से मेरे धरती पर पाँव नहीं पड़ रहे थे।
- कक्षा में पहला स्थान लेने पर रिया के पिता के धरती पर पाँव नहीं पड़ रहे हैं।
संबंधित आर्टिकल
उम्मीद है आप सभी पाठकों को धरती पर पाँव न पड़ना मुहावरे का अर्थ (Dhartii Par Paanv Na Padnaa Muhavare Ka Arth) से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही और अधिक हिंदी मुहावरों के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए ShikshaTak.com के साथ बनें रहें।