Dafa Ho Jana Muhavare Ka Arth

‘दफा हो जाना मुहावरे का अर्थ’ (Dafa Ho Jana Muhavare Ka Arth) और इनके वाक्य प्रयोग

दफा हो जाना मुहावरे का अर्थ : मुहावरों को हिंदी भाषा का श्रृंगार कहा जाता है। हिंदी मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं, जिनका अर्थ सामान्य शब्दों के अर्थों से भिन्न होता है। मुहावरे रोजमर्रा की बातचीत में बहुत प्रयोग किया जाते है। हमने मुहावरों का प्रयोग कई बार  काव्य, कहानी, नाटक में होते हुए खूब पढ़ा और सुना है। जब हम मुहावरों का उपयोग करते है, तो यह भाषा को अधिक रोचक और विशेषता से भर देता है। आज इस ब्लॉग में जानते हैं दफा हो जाना मुहावरे का अर्थ (Dafa Ho Jana Muhavare Ka Arth) और इसके वाक्य प्रयोग।

इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं जैसे – UPSC, SSC, UPCS, Banking या रेलवे एग्जाम में मुहावरों को जरूर पूछा जाता है। इसको देखते हुए हम आपके लिए मुहावरों के अर्थ के साथ उनके वाक्य प्रयोग बता रहे हैं।  आपकी तैयारी और बेहतर बनाने के लिए हम इस ब्लॉग में मुहावरों के बारे में जानेंगे। जैसे की मुहावरा किसे कहते हैं? मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य प्रयोग, मुहावरें कितने प्रकार के होते हैं? अन्य जानकारियां। 

दफा हो जाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?

दफा हो जाना मुहावरे का अर्थ (Dafa Ho Jana Muhavare Ka Arth) ‘दूर चला जाना, दूर हो जाना या रुख़स्त होना’ होता है। तो हम बोलचाल की भाषा के साथ दफा हो जाना मुहावरे का अर्थ (Dafa Ho Jana Muhavare Ka Arth) प्रयोग करते हैं। 

मुहावरामुहावरे का अर्थमुहावरे का अंग्रेजी में अनुवाद
‘दफा हो जाना’‘दूर चला जाना, दूर हो जाना हट जाना, किसी चीज़ से दूर हो जाना या रुख़स्त होना’ Dafa Ho Jana Muhavare Ka Arth

दफा हो जाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग कैसे करें? 

दफा हो जाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित है :-

  • मैदान में शोर मचाने पर बुजुर्ग महि‍ला ने बच्चों से कहा तुम यहाँ से दफा हो जाओ और खेलने के लिए दूसरी जगह जाओ।
  • पूजा की मां ने उससे कहा क‍ि तुमको इस बहस में और नहीं पड़ना चाहि‍ए, इसलिए तुम यहाँ से दफा हो जाओ।
  • उस इंसान ने मेरी जिंदगी में इतनी समस्‍या उत्‍पन्‍न कर दी थी, क‍ि मैंने उसे हमेशा के लिए दफा कर दी।
  • मैं अब उन सबकी जिंदगी से दफा हो गई हूं, जिहोंने मेरी भावनाओं के साथ मजाक किया।
  • कल शिक्षक में दि‍या से दफा हो जाना मुहावरे का अर्थ को पूछा।

परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1- बुरी तरह पराजित होना के अर्थ में मुहावर है? (DSSSB TGT Exam 2018)

  1. जहर उगलना 
  2. जान पर खेलना
  3. छक्‍के छुटना
  4. दौड धूप करना 

प्रश्‍न 2- तहस नहस हो जाना इसका सही अर्थ है? (DSSSB Lab Assistant Exam 2015)

  1. बढ़ जाना
  2. यथावत रहना
  3. कम होना 
  4. नष्‍ट होना 

प्रश्‍न 3- उसने आग में घी डालने का काम किया ? (DSSSB Steno Grade III Exam 2017)

  1. यज्ञ करना
  2. खुशी मनाना
  3. उतेज्‍ज‍ि करना
  4. कोई भी नहीं

प्रश्‍न 4- फूले न समाना मुहावरे का अर्थ है? (DSSSB PRT Exam 2018)

  1. बहुत फूलकर मोटा होना
  2. जगह कम होना
  3. सामान का फूल जाना
  4. बहुत प्रसन्‍न होना

उत्‍तरमाला –

1- (3)2- (4)3- (3)4- (4)

संबंधि‍त आर्टिकल

‘जैसे को तैसा’ मुहावरे का अर्थ (Jaise Ko Taisa Muhavare Ka Arth) हां में हां करना मुहावरे का अर्थ (Han Me Han Karna Muhavare Ka Arth) 
ठीकरा फोड़ देना मुहावरे का अर्थ (Thikra Ford Dena Muhavare Ka Arth)‘हृदय सम्राट’ मुहावरे का अर्थ (Hriday Samrat Muhavare Ka Arth)
‘बाँसों उछलना’ मुहावरे का अर्थ’ (Banson Uchalna Muhavare Ka Arth) ‘धब्बा लगना’ मुहावरे का अर्थ (Dhabba Lagana Muhavare Ka Arth)
‘हंसों के बीच कौवा’ मुहावरे का अर्थ (Hanso Ke Beech Kauwa Muhavare Ka Arth) आग लगाकर तमाशा देखना मुहावरे का अर्थ (Aag Laga Kar Tamasha Dekhna Muhavare Ka Arth)
‘बात लग जाना’ मुहावरे का अर्थ (Baat Lag Jana Muhavare Ka Arth) और इनके वाक्य प्रयोग‘नौ दिन चले अढ़ाई कोस’ मुहावरे का अर्थ (Nau Din Chale Adhai Kosh Muhavare Ka Arth) और इनके वाक्य प्रयोग
‘अंग–अंग खिल उठना’ मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ( Ang -Ang Khil Uthna Muhavare Ka Arth)‘हाथ लगना’ मुहावरे का अर्थ (Hath Lagana Muhavare Ka Arth) 

उम्मीद है आप सभी पाठकों को ‘दफा हो जाना मुहावरे का अर्थ’ (Dafa Ho Jana Muhavare Ka Arth) से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही और अधिक हिंदी मुहावरों के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Shikshatak.com के साथ बनें रहें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    13 − 3 =