CAT syllabus 2025

CAT syllabus 2025 in Hindi: कैट सिलेबस और परीक्षा पैटर्न यहां देखें

CAT syllabus in Hindi: कॉमन एंट्रेस टेस्ट (CAT) परीक्षा का सिलेबस आईआईएम (IIM) द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी किया गया है। जो उम्मीदवार वर्ष 2025-26  के लिए कैट की तैयारी कर रहे हैं वो इस वेबसाइट से परीक्षा का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा कैट से संबंधित इस आर्टिकल में आपको परीक्षा पैटर्न, परीक्षा की तारीखें और किस सब्जेक्ट का कितना वेटेज है वो जान सकते हैं।

कैट परीक्षा पैटर्न 2025 ( CAT 2025 exam pattern in Hindi)

कैट की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले परीक्षा पैटर्न और जरूरी डॉक्यूमेंट्स आदि के बारे में समझ लेना चाहिए। जिससे आपको परीक्षा के दिन होने वाली परेशानियां नहीं होंगी और आप बेफिक्र होके परीक्षा दे पाएंगे। कॉमन एंट्रेस टेस्ट की तैयारी करने वाले उम्मीदवार नीचे टेबल में परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं-

विवरण            सूचना
कैट में पूछे जाने वाले प्रश्नपरीक्षा में कुल 3 सेक्शन में प्रश्न पूछे जाते हैं-
Verbal Ability and Reading Comprehension (VARC)
Quantitative Aptitude (QA)
Data interpretation and Logical Reasoning (DILR)
कैट प्रश्नों की संख्या – सेक्शन वाइसVARC-24QA-22DILR-20टोटल प्रश्न -66
परीक्षा के लिए समयावधि परीक्षा टोटल 120 मिनट की होती है, जिसमें प्रत्येक सेक्शन के लिए समय 40 मिनट निर्धारित किया गया है। समय सीमा समाप्त हो जाने पर सेक्शन स्वतः लॉक हो जाता है।
अंक समायोजनकैट परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक मिलेंगे और उत्तर गलत होने पर 1 अंक का नकारात्मक अंकन होगा। 
कैट अंक स्कीम सेक्शन वाइसVARC-37%QA-33%DILR-30%

CAT VARC syllabus in Hindi 

CAT VARC का सिलेबस नीचे दिया गया है, जिसमें रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन पैसेज और वर्बल एबिलिटी के चैप्टर की लिस्ट दी गई है। 

रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन जेनरी 

  • बिसनेस एंड इकोनॉमिक्स
  • साइंस एंड टेक्नोलॉजी
  • हिस्ट्री एंड पॉलिटिक्स
  • आर्ट्स, सोसाइटी एंड कल्चर
  • फिलॉसफी एंड साइकोलॉजी 
  • मिक्सड 

वर्बल एबिलिटी

  • पैरा कम्प्लीशन
  • पैरा समरी 
  • पैरा जंबल्स 
  • ऑड वन आउट

कैट क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड 2025 सिलेबस

  • नंबर सिस्टम
  • वर्क एंड टाइम
  • प्रोबैबिलिटी
  • ट्रिग्नोमेट्री
  • बाइनोमियल थ्योरम 
  • परसेंटेज, टाइम स्पीड डिस्टेंस 
  • अर्थ मेटिक्स 
  • सिंपल इंट्रेस्ट एंड कंपाउंड इंट्रेस्ट

CAT DILR 2025 syllabus

CAT DILR सेक्शन को भी 2 भागों डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग सब्जेक्ट्स में विभाजित किया गया है।

डेटा इंटरप्रिटेशन 

  • बार ग्राफ
  • लाइन ग्राफ
  • कॉम्बिनेशन ऑफ ग्राफ्स
  • पाई चार्ट
  • केसलेट, डेटा सफिशिएंसी 
  • टेबल्स

लॉजिकल रीजनिंग

  • डाटा अरेंजमेंट
  • ब्लड रिलेशनंस 
  • बाइनरी लॉजिक
  • फैमिली ट्री
  • मैचिंग पजल्स 
  • स्टेटमेंट्स 
  • सेट्स
  • वेन डायग्राम
  • सीटिंग अरेन्जमेंट 
  • सिलोजिस्म 
  • प्रपोजिशंस
  • क्लॉक्सएण्ड कैलेन्डर्स
  • असम्प्शन 
  • कंस्ट्रेंट-बेस्ड पजल्स   

कैट सिलेबस 2025 सब्जेक्ट वाइज वेटेज  

विषय         वेटेज 
वर्बल एबिलिटी         10%
डेटा इंटरप्रिटेशन          16%
रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन         24%
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड        34%
लॉजिकल रीज़निंग          16%

कैट सिलेबस 2025 की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स लिस्ट 

यदि आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इसके लिए आपको टॉपर्स और प्रोफेशनल्स द्वारा सुझाई गई किताबों से पढ़ाई करनी चाहिए। Cat की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए हम कुछ बेस्ट बुक्स का कलेक्शन नीचे साझा कर रहे हैं जो आपकी परीक्षा के दौरान मदद करेगा  आइए इन टॉप बुक्स की लिस्ट नीचे देखते हैं-

CAT Best Books list

Oswaal CAT 25 Years’ Solved Papers + 10 Mock Test Papers (Set of 2 books) | For 2025 Examयहाँ से खरीदें
Oswaal CAT (COMMON ADMISSION TEST) | 8 Years’ | SOLVED PAPERS | Year-wise & Shift-wise 2017 – 2024 | For 2025 Examयहाँ से खरीदें
PW CAT 8 Years Chapterwise & Topicwise Previous Years Solved Questions (2023-2017) and 5 Mock Papers (CBT Mode) [Paperback] PWयहाँ से खरीदें
18 Year-wise CAT Previous Year Solved Papers (2024 – 15) 5th Edition | QA, DILR & VARC Questions PYQs | Quantitative Ability, Data & Logical Reasoning, Verbal Ability & Reading Comprehensionयहाँ से खरीदें
Arun Sharma | CAT 16 Years Topic-wise Solved Previous Years Questions (2001-2008 & 2017-2023 in book and 2024 online) – Quant, VARC & DILR | 3rd Edition | CAT 2025 Exam | PYQs | CAT Preparation Exam Book | McGraw Hill edge Accessयहाँ से खरीदें
Quantitative Aptitude Courseware, 12e for CAT 2025-26 by Arun Sharma | Solved PYQs (2020-24) | 4000+ Practice Questions | 200+ Problem-solving Author … Tests | Live Interactive Sessions with Authorयहाँ से खरीदें
Courseware on Data Interpretation, 9e for CAT 2025-26 by Arun Sharma | CAT/ MBA Entrance Exam | Solved Previous Years’ Papers (2020-2024) | 2500+ Practice Questions | 100+ Problem Solving Online Videos | 45 Mock Tests on new pattern | 9 New Chapters on Traditional & Logical DIयहाँ से खरीदें
Courseware on Logical Reasoning, 8e for CAT 2025-26 by Arun Sharma | CAT/ MBA Entrance Exam Preparation | Solved Previous Years’ Papers (2017-24) for LR | 100+ Problem Solving Videos | 2500+ Practice Questions | 32 Mock Tests | 10 New Chapters | Author Live Interactive Sessionsयहाँ से खरीदें
Verbal Ability & Reading Comprehension Courseware, 12e for CAT 2025-26 by Arun Sharma | VARC | Solved PYQs (2021-24) | 2500+ Solved Practice Questions | 150+ Conceptual Author Videos | 5 Mock Tests | Sectional Tests | Live Interactive Sessionsयहाँ से खरीदें
Oswaal CAT 10 Years’ Solved Papers + 10 Mock Test Papers (Set of 2 books) | For 2025 Examयहाँ से खरीदें

FAQs

प्रश्न: CAT में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

उत्तर: Cat में मुख्य तीन सब्जेक्ट मौखिक क्षमता और पठन समझ (वीएआरसी), डेटा व्याख्या और तार्किक तर्क (डीआईएलआर), और मात्रात्मक क्षमता (क्यूए) होते हैं।

प्रश्न: कैट पास करने के लिए कितने नंबर चाहिए?

उत्तर: कैट पास करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को स्नातक में 50% अंक और आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को 45% अंक चाहिए। 

प्रश्न: कैट परीक्षा का पैटर्न क्या है?

उत्तर: CAT परीक्षा 2025 में 68 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे (पिछले साल की तरह), जिनका उत्तर 120 मिनट में देना होगा।

प्रश्न: कैट के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?

उत्तर: कैट के लिए स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

प्रश्न: कैट एग्जाम पास करने के बाद क्या होता है?

उत्तर: कैट परीक्षा पास करने के बाद आईआईएम और अन्य एमबीए संस्थानों में प्रवेश के लिए डब्ल्यूएटी, जीडी और पीआई राउंड की तैयारी करें। 

संबंधि‍त अर्टि‍कल

UPSC Syllabus in HindiLT Grade Syllabus in Hindi
UPTET Syllabus in HindiRRB Group D Books 2025
IBPS SO Syllabus SBI PO Syllabus in Hindi
MP TET Syllabus in Hindi RO ARO Syllabus in Hindi 
SSC MTS Syllabus in HindiUP Lekhpal Syllabus in Hindi
UP PET Syllabus in HindiUPSSSC PET Syllabus in Hindi 
RRB NTPC Syllabus in HindiCTET Syllabus in Hindi 
UP Super TET Syllabus in Hindi

उम्मीद है आप सभी पाठकों को CAT Syllabus in Hindi से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही और परीक्षाओं के सिलेबस ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Shikshatak.com पर विजिट करें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    3 × 1 =