Banson Uchalna Muhavare Ka Arth : मुहावरों को हिंदी भाषा का श्रृंगार कहा जाता है। हिंदी मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं, जिनका अर्थ सामान्य शब्दों के अर्थों से भिन्न होता है। मुहावरे रोजमर्रा की बातचीत में बहुत प्रयोग किया जाते है। हमने मुहावरों का प्रयोग कई बार काव्य, कहानी, नाटक में होते हुए खूब पढ़ा और सुना है। जब हम मुहावरों का उपयोग करते है, तो यह भाषा को अधिक रोचक और विशेषता से भर देता है। आज इस ब्लॉग में जानते हैं ‘बाँसों उछलना’ मुहावरे का अर्थ (Banson Uchalna Muhavare Ka Arth) और इसके वाक्य प्रयोग।
इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं जैसे – UPSC, SSC, UPCS, Banking या रेलवे एग्जाम में मुहावरों को जरूर पूछा जाता है। इसको देखते हुए हम आपके लिए मुहावरों के अर्थ के साथ उनके वाक्य प्रयोग बता रहे हैं। आपकी तैयारी और बेहतर बनाने के लिए हम इस ब्लॉग में मुहावरों के बारे में जानेंगे। जैसे की मुहावरा किसे कहते हैं? मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य प्रयोग, मुहावरें कितने प्रकार के होते हैं? अन्य जानकारियां।
‘बाँसों उछलना’ मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
‘बाँसों उछलना’ मुहावरे का अर्थ (Banson Uchalna Muhavare Ka Arth) ‘प्रसन्न होना’ होता है। जब कोई व्यक्ति किसी बात को या किसी काम को करने के बाद बहुत खुश होता है। तब हम बोलचाल की भाषा के साथ हृदय सम्राट’ मुहावरे का (Hriday Samrat Muhavare Ka Arth) प्रयोग करते हैं।
मुहावरा | मुहावरे का अर्थ | मुहावरे का अंग्रेजी में अनुवाद |
बाँसों उछलना | प्रसन्न होना | Banson Uchalna Muhavare Ka Arth |
‘बाँसों उछलना’ मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग कैसे करें?
‘बाँसों उछलना’ मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित है :-
- रवि की सरकारी नौकरी लगते ही वह बाँसों उछलने लगा।
- गौरी के UPSC परीक्षा में अच्छे नंबर आने के बाद, उसका पूरा परिवार बाँसों उछलने लगा।
- एक लॉटरी की टिकट में अमित का बड़ा इनाम निकलने पर वह बाँसों उछल पड़ा।
- रमन को जब पता चला की उसकी शादी की बात हो रही है, यह सुनकर वह बाँसों उछलने लगा।
संबंधित आर्टिकल
उम्मीद है आप सभी पाठकों को ‘बाँसों उछलना’ मुहावरे का अर्थ’ (Banson Uchalna Muhavare Ka Arth) से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही और अधिक हिंदी मुहावरों के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Shikshatak.com के साथ बनें रहें।