RBI Grade B Recruitment 2025

RBI Grade B Recruitment 2025 : रिजर्व बैंक ने निकाली 100 से ज्‍यादा पदों पर भर्ति‍यां, 10 सितंबर से करें आवेदन

RBI Grade B Recruitment 2025 : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) उम्‍मीदवारों को नौकरी पाने का बेहतरीन मौका दे रहा है। योग्‍य व इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा में शाम‍िल होना चाहते हैं, वे 10 सितंबर 2025 से शुरू होकर 30 सितंबर 2025 शाम 6 बजे तक आवेदन प्रक्रि‍या को पूरा कर सकते हैं। आपको बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट website.rbi.org.in. के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अधि‍क जानकारी के लिए नीचे दी गई पूरी जानकारी को पढें।   

महत्वपूर्ण तिथि‍यां

आवेदन जमा करने की प्रारंभि‍क तिथि‍10 सितंबर 2025
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि‍30 सितंबर 2025 शाम 6 बजे तक

पदों का विवरण

पद का नामरिक्तियों की संख्या
ग्रेड-बी (डीआर)83 पद
इकोनॉमिक एंड पॉलिसी रिसर्च (DEPR)17 पद
स्टैटिस्टिक्स एंड इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट (DSIM)20 पद

आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30, 32, 34 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धार‍ित कि गई है। अधि‍क जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफि‍केशन देखें।

शैक्षि‍क योग्‍यता

आरबीआई ने अलग-अलग स्ट्रीम के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की है। जिसके लिए उम्‍मीदवार आधि‍कार‍िक अधि‍सूचना काे देख सकते हैं।

आवेदन शुल्‍क 

जरनल, ओबीसी उम्‍मीदवारों के लिए850 रुपये
SC/ST और PwBD उम्‍मीदवारों के लिए100 रुपये

चयन प्रक्रिया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा (फेज-I), मेंस परीक्षा (फेज-II) और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्‍मीदवार आरबीई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं। 
  • अब अभ्‍यर्थी Opportunities@RBI वाले विकल्‍प में जाएं और Current Vacancies बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरें और रजिस्ट्रेशन करें।
  • मांगी गई समस्‍त जानकारी को अपडेट करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन फॉर्म को सबम‍िट करें। 
  • आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

उम्मीद है आप सभी पाठकों को RBI Grade B Recruitment 2025 से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्‍य सरकारी नौकरी की लेटेस्‍ट अपडेटस को पढ़ने के लिए Shikshatak.com के साथ बनें रहें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − nine =