RRB Recruitment 2025

RRB Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड दे रहा है नौकरी का मौका, 40 वर्ष वाले उम्‍मीदवार भी कर सकते हैं आवेदन

RRB Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने पैरामेडिकल स्‍टाफ भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। जो अभ्‍यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शाम‍िल होना चाहते हैं, वे बोर्ड की आध‍िकारिक वेबसाइट या इस खबर में दी गई अ‍धि‍सूचना को देख सकते हैं। आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि‍ को 8 सितम्‍बर से बढ़ाकर 18 सितंबर 2025 कर दिया गया है।  

महत्वपूर्ण तिथि‍यां

आवेदन जमा करने की प्रारंभि‍क तिथि‍9 अगस्त 2025
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि‍18 सितंबर 2025
आवेदन शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि‍20 सितंबर 2025

पदों का विवरण

पद का नामरिक्तियों की संख्या
पैरा-मैडिकल स्टाफ434 पद

आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। अधि‍क जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफि‍केशन देखें।

आवेदन शुल्‍क 

जरनल, ओबीसी, ईडब्‍लूएस उम्‍मीदवारों के लिए500 रूपये
एससी, एसटी, ईबीसी उम्‍मीदवारों के लिए250 रूपये
सभी मह‍िला उम्‍मीदवारों के लिए250 रूपये

चयन प्रक्रिया

रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने पैरामेडिकल स्‍टाफ भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + five =