IBPS SO Syllabus in Hindi : युवाओं को बैंकिंग में करियर फाइनेंशियल सेक्टर में विविध प्रकार के अवसर प्रदान करता है, जिसमें कस्टमर सर्विस से लेकर हाई लेवल मैनेजमेंट तक की भूमिकाएँ शामिल हैं। बैंक में नौकरी के कई लाभ होते हैं जैसे – सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्थिर और सुरक्षित रोज़गार प्रदान करते हैं। बैंक की नौकरियाँ अक्सर आकर्षक वेतन पैकेज के साथ कई लाभ देती हैं। इसके साथ बैंकिंग क्षेत्र में उन्नति और विशेषज्ञता के अवसर मिलते हैं, निरंतर सीखने और प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाते हैं। आजकल लाखों की संख्या में युवा बैंक में करियर बनाने के लिए दिनरात मेहतन करते हैं, लेकिन सफलता उनके हाथ लगती है जो सही रणनीति के साथ तैयारी करते हैं। छात्रों की परीक्षाओं को देखते हुए इस ब्लॉग में IBPS SO Syllabus in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। जिसे समझने के लिए इसे अंत तक पढें।
संस्था का नाम | बैंकिंग और कार्मिक चयन संस्थान, आईबीपीएस |
परीक्षा का नाम | आईबीपीएस एसओ 2024 |
पद | विशेषज्ञ अधिकारी (एसओ) |
कैटेगरी | सिलेबस |
परीक्षा मोड | ऑनलाइन |
आईबीपीएस एसओ परीक्षा तिथियां | प्रारंभिक परीक्षा- 09 नवंबर 2024मुख्य परीक्षा- 14 दिसंबर 2024 |
परीक्षा का समय | प्रारंभिक परीक्षा- 120 मिनटमुख्य परीक्षा- 45 मिनट/60 मिनट |
चयन प्रक्रिया | प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार |
नकारात्मक अंकन | ¼ अंक |
आधिकारिक वेबसाइट | www.ibps.in |
IBPS SO क्या है?
IBPS SO का मतलब है इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन स्पेशलिस्ट ऑफिसर होता है। यह IBPS द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में विभिन्न विशेष भूमिकाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए आयोजित की जाने वाली भर्ती प्रक्रिया है। जिसके अंतर्गत कृषि क्षेत्र अधिकारी (Agriculture Field Officer), मार्केटिंग अधिकारी (Marketing Officer), HR/कार्मिक अधिकारी (HR/Personnel Officer), IT अधिकारी (IT Officer), विधि अधिकारी (Law Officer) और राजभाषा अधिकारी (Rajbhasha Adhikari) आते हैं। IBPS SO परीक्षा विशेष योग्यता वाले व्यक्तियों के लिए बैंकिंग क्षेत्र में एक आशाजनक करियर सुरक्षित करने का एक शानदार अवसर देता है।
IBPS SO Exam Pattern
IBPS SO विधि अधिकारी एवं राज सभा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न
IBPS SO Pre Exam Pattern के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्र नीचे दी गई टेबल को देख सकते हैं।
- IBPS SO प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन माध्यम में आयोजित की जाएगी।
- एसओ परीक्षा में कुल 120 अंकों के लिए कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
- परीक्षा का समय 02 घंटे / 120 मिनट रहता है।
विषय | कुल प्रश्न | कुल अंक | समय |
रीजनिंग (Reasoning) | 50 | 50 | 40 मिनट |
इंग्लिश लैंग्वेज (English Language) | 50 | 25 | 40 मिनट |
जनरल अवेरनस (General Awareness) | 50 | 50 | 40 मिनट |
कुल | 150 | 125 | 120 मिनट |
IBPS SO एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर , एचआर/पर्सनल ऑफिसर और आईटी ऑफिसर स्केल 1 परीक्षा पैटर्न
विषय | कुल प्रश्न | कुल अंक | समय |
रीजनिंग (Reasoning) | 50 | 50 | 40 मिनट |
इंग्लिश लैंग्वेज (English Language) | 50 | 25 | 40 मिनट |
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative Aptitude) | 50 | 50 | 40 मिनट |
कुल | 150 | 125 | 120 मिनट |
आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा पैटर्न (IBPS SO Main Exam Pattern)
छात्र IBPS SO एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर , एचआर/पर्सनल ऑफिसर और आईटी ऑफिसर स्केल 1 मुख्य परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी नीचे दी गई टेबल से ले सकते हैं।
विषय | प्रश्नों की संख्या | अधिकतम अंक | परीक्षा की भाषा | समय |
प्रोफेशनल नॉलेज (Professional Knowledge) | 60 | 60 | अंग्रेजी और हिंदी | 45 मिनट |
आईबीपीएस एसओ विधि अधिकारी एवं राज सभा अधिकारी मुख्य परीक्षा पैटर्न
विषय | प्रश्नों की संख्या | अधिकतम अंक | परीक्षा का माध्यम | समय |
प्रोफेशनल नॉलेज (ऑब्जेक्टिव) (Professional Knowledge (Objective) | 45 | 60 | अंग्रेजी और हिंदी | 30 मिनट |
प्रोफेशनल नॉलेज (डिस्क्रिप्टिव) (Professional Knowledge (Descriptive) | 2 | _ | अंग्रेजी और हिंदी | 30 मिनट |
IBPS SO Syllabus in Hindi
आईबीपीएस एसओ प्रारंभिक परीक्षा सिलेबस (IBPS SO Pre Exam Syllabus)
छात्र IBPS SO प्री परीक्षा की तैयारी के लिए नीचे दिए गए सिलेबस को दे सकते हैं-
विषय | टॉपिक |
रीजनिंग (Reasoning) | सीटिंग अरेंजमेंट (Seating Arrangement) पज़ल्स (Puzzles) इनक्वॉलिटीज़ (Inequalities) सिल्लोजिसम (Syllogism) इनपुट- आउटपुट (Input-Output) डाटा सुफ्फिसिएंसी (Data Sufficiency) ब्लड रिलेशन (Blood Relations) आर्डर एंड रैंकिंग (Order and Ranking) अल्फान्यूमेरिक सीरीज (Alphanumeric Series) डिस्टेंस एंड डायरेक्शन (Distance and Direction) वर्बल रीजनिंग (Verbal Reasoning) आदि। |
इंग्लिश लैंग्वेज (English Language) | क्लोज़ टेस्ट (Cloze Test) रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (Reading Comprehension) स्पॉटिंग एरर (Spotting Errors) सेंटेंस इम्प्रूवमेंट (Sentence Improvement) सेंटेंस करेक्शन (Sentence Correction) पारा जुम्ब्लेंस (Para Jumbles) फील इन द ब्लैंक्स (Fill in the Blanks) पारा/ सेंटेंस कम्पलीशन (Para/Sentence Completion) आदि। |
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative Aptitude) | नंबर सीरीज (Number Series) डेट इंटरप्रिटेशन (Data Interpretation) सिम्प्लिफिकेशन/ अप्प्रोक्सिमशन (Simplification/Approximation) क्वाड्रटिक एक्वेशन (Quadratic Equation) डेट सुफ्फिसिएन्सी (Data Sufficiency) मेंसुरेशन (Mensuration) एवरेज (Average) प्रॉफिट एंड लॉस (Profit and Loss) रेश्यो (Ratio) प्रोपोरशन (Proportion) वर्क (Work) टाइम एंड एनर्जी (Time and Energy) टाइम एंड डिस्टेंस (Time and Distance) प्रोबोबिलिटी (Probability) रिलेशन्स (Relations) सिंपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट (Simple and Compound Interest) पेरमुटेशन एंड कॉम्बिनेशन (Permutation and Combination) आदि। |
जनरल अवेयरनेस (General Awareness) | करंट अफेयर्स (Current Affairs) बैंकिंग अवेयरनेस (Banking Awareness) जीके अपडेट (GK Updates) कर्रेंसी (Currencies) इम्पोर्टेन्ट प्लेस (Important Places) बुक्स एंड ऑथर्स (Books and Authors) अवार्ड्स (Awards) हेडक्वार्टर्स (Headquarters) प्राइम मिनिस्टर स्कीम्स (Prime Minister Schemes) इम्पोर्टेन्ट डे (Important Days) आदि। |
आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा सिलेबस (IBPS SO Main Exam Syllabus)
छात्र IBPS SO मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए नीचे दिए गए सिलेबस को दे सकते हैं-
विषय | टॉपिक |
आईटी ऑफिसर स्केल 1 सिलेबस (IT Officer (Scale-I) Syllabus) | डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (Database Management System) डाटा कम्युनिकेशन नेटवर्किंग (Data Communication and Networking) ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग (Software Engineering) डाटा स्ट्रक्चर (Data Structure) कंप्यूटर आर्गेनाइजेशन एंड माइक्रोप्रोसेसर (Computer Organization and Microprocessor) ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग (Object Oriented Programming) आदि। |
एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर स्केल -1 सिलेबस (Agricultural Field Officer (Scale-I) Syllabus) | बेसिक्स ऑफ क्रॉप प्रॉडक्शन (Basics of Crop production) हॉर्टिकल्चर (Horticulture) सीड साइंस (Seed Science) एग्रोनोमी एंड इरीगेशन (Agronomy and Irrigation) एग्रीकल्चरल इकोनॉमी(Agricultural Economies) एग्रीकल्चरल प्रक्टिसेस (Agricultural Practices) साइल रिसोर्सेज (Soil resources) एनिमल हसबेंडरी (Animal Husbandry) एग्रोफोरेस्ट्री (Agroforestry) इकोलॉजी (Ecology) गवर्नमेंट स्कीम्स (Government Schemes) आदि। |
मार्केटिंग ऑफिसर स्केल 1 सिलेबस (Marketing Officer (Scale-I) Syllabus) | बेसिस ऑफ़ मार्केटिंग मनगमेंट्स (Basics of Marketing Management) ब्रांड मैनेजमेंट (Brand Management) एडवरटाइजिंग (Advertising) पीआर (PR)सेल्स (Sales) रिटेल (Retail) बिज़नेस एथिक्स (Business Ethics) मार्केट सेगमेंटेशन (Market Segmentation) मार्केट रिसर्च एंड फोरकास्टिंग डिमांड (Market research and forecasting demand) प्रोडक्ट लाइफ साईकल (Product Life Cycle) कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (Corporate Social Responsibility) सर्विस मार्केटिंग (Service Marketing) मार्केटिंग स्ट्रेटेजीज (Marketing Strategies) आदि। |
लॉ ऑफिसर स्केल -1 सिलेबस (Law Officer (Scale-I) Syllabus) | बैंकिंग रेगुलेशंस (Banking Regulations) कॉम्पलियन्स एंड लीगल आस्पेक्ट्स (Compliance and Legal Aspects) रिलेवेंट लॉ एंड ऑर्डर्स रिलेटेड टू नेगटिआल इंस्ट्रूमेंट्स सिक्योरिटीज, फॉरेन एक्सचेंज (Relevant Law and Orders related to negotiable, instruments, securities, foreign exchange) प्रीवेंशन ऑफ़ मनी-लॉन्डरिंग लिमिटेशन एक्ट (Prevention of Money-laundering Limitation Act) कंस्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट (Consumer Protection Act) सरफेस (SARFAES) बैंकिंग ओम्बड्समैन स्कीम (Banking Ombudsman Scheme) लॉस एंड एक्शंस विथ थे डायरेक्ट लिंक टू बैंकिंग सेक्टर (Laws and Actions with the direct link to Banking Sector) बैंकर्स बुक एविडेन्स एक्ट (Bankers Book Evidence Act) डीआरटी एक्ट (DRT Act) आदि। |
एचआर/ पर्सनेल ऑफिसर स्केल 1 सिलेबस (HR/Personnel Officer (Scale-I) Syllabus) | ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट्स (Human Resource Development) बिज़नेस पॉलिसी एंड स्ट्रैटेजिक एनालिसिस (Business policy and strategic analysis) ट्रांसनेशनल एनालिसिस (Transnational Analysis) ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (Training and Development) रिक्रूटमेंट एंड सिलेक्शन (Recruitment and Selection) रिवार्ड्स एंड रेकग्निशन (Rewards and Recognition) इंडस्ट्रियल रिलेशन (Industrial Relations) बिज़नेस पालिसी एंड स्ट्रेटेजिक एनालिसिस (Business Policy and Strategic Analysis) ग्रीवांस एंड कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट (Grievance and Conflict Management) परफॉरमेंस मैनेजमेंट एंड अप्प्रिसल (Performance Management and Appraisal) आदि। |
IBPS SO Exam Best Books in Hindi
आईबीपीएस एसओ परीक्षा 2024 के लिए बेस्ट बुक्स यहां दी गई हैं-
बेस्ट बुक्स | यहां से खरिदें |
IBPS SO Rajbhasha Adhikari (Scale I) Prelims Exam 2024 (Hindi Edition) – 8 Mock Tests and 6 Sectional Tests (1500 Solved Questions) with Free Access To Online Tests पेपरबैक – 18 अक्टूबर 2021 | यहां क्लिक करें |
IBPS/RRB/SBI – PO/SO/CLERK Exam Preparation Study Material Notes Hindi Medium Set of 3 Book ToppersNotes Latest Edition पेपरबैक – 21 अगस्त 2024 | यहां क्लिक करें |
IBPS RRB SO Agriculture Officer Scale 2 Exam 2024 (Hindi Edition) – 10 Practice Tests including Hindi and English Language Test | Free Access to Online Tests पेपरबैक – 7 मई 2024 | यहां क्लिक करें |
IBPS SO Agriculture Field Officer (AFO) Scale I Prelims Exam 2024 (Hindi Edition) – 8 Mock Tests and 6 Sectional Tests (1500 Solved Questions) with Free Access To Online Tests पेपरबैक – 7 अक्टूबर 2021 | यहां क्लिक करें |
Reasoning Aptitude For Banking Prelims Exam 2024 (Hindi Edition) – Solved 24 Topic-wise Tests For SBI/IBPS/RBI/IDBI Bank/Nabard/Clerk/PO with Free Access To Online Tests पेपरबैक – 27 सितंबर 2021 | यहां क्लिक करें |
IBPS SO HR/Personnel Officer (Scale I) Prelims Exam 2024 (Hindi Edition) 2024 – 8 Mock Tests and 6 Sectional Tests (1500 Solved Questions) with Free Access To Online Tests पेपरबैक – 7 अक्टूबर 2021 | यहां क्लिक करें |
IBPS SO IT Officer (Scale I) Prelims Exam 2024 (Hindi Edition) – 8 Mock Tests and 6 Sectional Tests (1500 Solved Questions) with Free Access To Online Tests पेपरबैक – 4 अक्टूबर 2021 | यहां क्लिक करें |
IBPS RRB SO Marketing Officer Scale 2 Exam 2024 (Hindi Edition) – 10 Practice Tests including Hindi and English Language Test | Free Access to Online Tests पेपरबैक – 8 मई 2024 | यहां क्लिक करें |
IBPS RRBs Multipurpose Office Assistant & Officer Scale-1 Prelims Exam 2024 – 30 Practice Sets | Latest Solved Papers (Regional Rural Bank) Based On Online Exam Pattern | Book in Hindi पेपरबैक – 10 जून 2024 | यहां क्लिक करें |
FAQs
आईबीपीएस प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न में तीन खंड होते हैं। पेपर में 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
आईबीपीएस में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officers), प्रोबेश्नरी ऑफिसर (Probationary Officers, PO), मैनेजमेंट ट्रेनी ( Management Trainee, MT) की पोस्ट होती है।
IBPS की योग्यता के रूप में उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
संबंधित सिलेबस ब्लाॅग
नोट : यह सिलेबस पूर्व में हुई IBPS SO की भर्ती नोटिफिकेशन के आधार पर है। भविष्य में जारी होने वाली IBPS SO भर्ती के सिलेबस में कोई बदलाव होता है तो इस ब्लॉग में बदलाव कर दिए जाएंगे।
उम्मीद है आप सभी पाठकों को IBPS SO Syllabus in Hindi से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य परीक्षा से संबंधित सिलेबस के पढ़ने के लिए Shikshatak.com के साथ बनें रहें।