IBPS Clerk Designation changed

IBPS Clerk Exam : आईबीपीएस ने किया बड़ा बदलाव, अब ‘ग्राहक सेवा सहयोगियों’ के नाम से जाना जाएगा यह पद

IBPS Clerk Exam : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा 4 नवंबर, 2024 को एक बड़ा बदलाव किया है। यह बदलाव आध‍िकारीक तौर पर किया गया है। आपके मन में कई प्रश्‍न होंगे की यह बदलाव क्‍या है? तो आपको बता दें कि आईबीपीएस ने क्लर्क पोस्‍ट का पदनाम बदल दिया है। जो आगामी परीक्षाओं में इसे ‘ग्राहक सेवा सहयोगियों’ (CSA) के लिए भर्ती परीक्षा (IBPS CSA) के रूप में संदर्भित किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार 1 जुलाई 2024 के नोटिस में अन्‍य में किसी तरह को कोई बदलाव नहीं किया गया है। IBPS ने क्‍लर्क पद जोकि अब ‘ग्राहक सेवा सहयोगियों’ (CSA) पद है। इसके लिए 1 जुलाई 2024 को 6,128 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। जिसके प्रीलिम्स परीक्षा के परि‍णाम 1 अक्टूबर 2024 को जारी कर दिया गया था और वहीं 13 अक्टूबर 2024 को मेन्स एग्जाम आयोजित किया गया था। जो उम्‍मीदवार इस परीक्षा में शाम‍िल हुए थे, वे अपने रिजल्‍ट को IBPS की आधिकार‍िक बेवसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

Corrigendum-CRP-Clerks-XIV-

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस परिवर्तन से अब बैंक के ग्राहको के साथ बातचीत और उनकी समस्‍याओं पर  अधिक ध्यान दिया जाएगा। “कस्टमर सर्विस एसोसिएट” का यह नया नाम उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान करने पर ज्‍यादा जोर देता है। इससे कई बदलाव क‍ि संभावना है।

IBPS Clerk Designation Change Important Notice LinkIBPS Official Website Link 

उम्मीद है आप सभी पाठकों को HTET 2024 Last Date से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्‍य परीक्षा से संबंधित जानकारी को पढ़ने के लिए Shikshatak.com के साथ बनें रहें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    18 + four =