हाथ बटाना मुहावरे का अर्थ : मुहावरों को हिंदी भाषा का श्रृंगार कहा जाता है। हिंदी मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं, जिनका अर्थ सामान्य शब्दों के अर्थों से भिन्न होता है। मुहावरे रोजमर्रा की बातचीत में बहुत प्रयोग किया जाते है। हमने मुहावरों का प्रयोग कई बार काव्य, कहानी, नाटक में होते हुए खूब पढ़ा और सुना है। जब हम मुहावरों का उपयोग करते है, तो यह भाषा को अधिक रोचक और विशेषता से भर देता है। आज इस ब्लॉग में जानते हैं हाथ बटाना मुहावरे का अर्थ (Haath Batana Muhavare Ka Arth) और इसके वाक्य प्रयोग।
इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं जैसे – UPSC, SSC, UPCS, Banking या रेलवे एग्जाम में मुहावरों को जरूर पूछा जाता है। इसको देखते हुए हम आपके लिए मुहावरों के अर्थ के साथ उनके वाक्य प्रयोग बता रहे हैं। आपकी तैयारी और बेहतर बनाने के लिए हम इस ब्लॉग में मुहावरों के बारे में जानेंगे। जैसे की मुहावरा किसे कहते हैं? मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य प्रयोग, मुहावरें कितने प्रकार के होते हैं? अन्य जानकारियां।
हाथ बटाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
हाथ बटाना मुहावरे का अर्थ (Haath Batana Muhavare Ka Arth) ‘सहायता करना या सहयोग करना’ होता है। तो हम बोलचाल की भाषा के साथ हाथ बटाना मुहावरे का अर्थ (Haath Batana Muhavare Ka Arth) प्रयोग करते हैं।
मुहावरा | मुहावरे का अर्थ | मुहावरे का अंग्रेजी में अनुवाद |
‘हाथ बटाना’ | ‘सहायता करना या सहयोग करना’ | Haath Batana Muhavare Ka Arth |
हाथ बटाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग कैसे करें?
हाथ बटाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित है :-
- कल गौरी ने मेरे ऑफिस के काम में मेरा बहुत हाथ बटाया था।
- रोहन हमेशा दूसरों के कठिन कामों में उनका हाथ बटाता रहता है ।
- दूसरों की मदद और उनके कामों में हाथ बटाना अच्छी आदत होती है।
- कल शिक्षक में रिया से हाथ बटाना मुहावरे का अर्थ को पूछा।
परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1- चांदी का जूता मारना मुहावरे का सही अर्थ निम्न में से कौन है? (UPSSSC PET 2023 II)
- रिशवत देना
- परवाह ना करना
- बहुत पीटना
- आनंद मनाना
प्रश्न 2- चौथ का चांद होना मुहावरे का अर्थ क्या है? (उत्तर प्रदेश कांस्टेबल परीक्षा 2000)
- किसी के लिए अशुभ होना
- किसी के लिए शुभ होना
- चौथ में चांद वसूल करना
- चौथ का चांद सुंदर होता है
प्रश्न 3- निम्नलिखित में से किस मुहावरे का अर्थ असम्भव होना नहीं होगा? (पीजीटी परीक्षा 2002)
- चांद पर थूकना
- खरगोश के सींग निकलना
- पानी से घी निकलना
- बालू से तेल निकलना
प्रश्न 4- चौकड़ी भूल जाना मुहावरे का अर्थ क्या है? (यूपी एसआई परीक्षा 2021)
- बुद्धि काम में लाना
- मूर्खता न दिखाना
- घबरा जाना
- कभी न आना
संबंधित आर्टिकल
उम्मीद है आप सभी पाठकों को ‘हाथ बटाना मुहावरे का अर्थ’ (Haath Batana Muhavare Ka Arth) से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही और अधिक हिंदी मुहावरों के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Shikshatak.com के साथ बनें रहें।