Gahre Pani Me Bethna Muhavare Ka Arth : मुहावरों को हिंदी भाषा का श्रृंगार कहा जाता है। हिंदी मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं, जिनका अर्थ सामान्य शब्दों के अर्थों से भिन्न होता है। मुहावरे रोजमर्रा की बातचीत में बहुत प्रयोग किया जाते है। हमने मुहावरों का प्रयोग कई बार काव्य, कहानी, नाटक में होते हुए खूब पढ़ा और सुना है। जब हम मुहावरों का उपयोग करते है, तो यह भाषा को अधिक रोचक और विशेषता से भर देता है। आज इस ब्लॉग में जानते हैं ‘गहरे पानी में बैठना’ मुहावरे का अर्थ (Gahre Pani Me Bethna Muhavare Ka Arth) और इसके वाक्य प्रयोग।
इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं जैसे – UPSC, SSC, UPCS, Banking या रेलवे एग्जाम में मुहावरों को जरूर पूछा जाता है। इसको देखते हुए हम आपके लिए मुहावरों के अर्थ के साथ उनके वाक्य प्रयोग बता रहे हैं। आपकी तैयारी और बेहतर बनाने के लिए हम इस ब्लॉग में मुहावरों के बारे में जानेंगे। जैसे की मुहावरा किसे कहते हैं? मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य प्रयोग, मुहावरें कितने प्रकार के होते हैं? अन्य जानकारियां।
‘गहरे पानी में बैठना’ मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
‘गहरे पानी में बैठना’ मुहावरे का अर्थ (Gahre Pani Me Bethna Muhavare Ka Arth) ‘किसी ऐसी स्थिति में फंस जाना जहां असहज महसूस हो’ होता है। जब कोई व्यक्ति किसी ऐसी स्थिति में होना या फंस जाए जहां से वह व्यक्ति असहज या असुरक्षित महसूस करता हो। तो हम बोलचाल की भाषा के साथ ‘गहरे पानी में बैठना’ मुहावरे का अर्थ (Gahre Pani Me Bethna Muhavare Ka Arth) प्रयोग करते हैं।
मुहावरा | मुहावरे का अर्थ | मुहावरे का अंग्रेजी में अनुवाद |
गहरे पानी में बैठना | ‘किसी ऐसी स्थिति में फंस जाना जहां असहज महसूस हो’ | Gahre Pani Me Bethna Muhavare Ka Arth |
‘गहरे पानी में बैठना’ मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग कैसे करें?
‘गहरे पानी में बैठना’ मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित है :-
- कल रवि बहुत परेशान था, वो गहरे पानी में बैठे देर तक कुछ सोच रहा था।
- जब मैंने ईशान से उस विषय पर बात शुरू की, तो वह जैसे गहरे पानी में बैठ गया।
- नई नौकरी मिलने के बाद भी सौरभ अभी भी गहरे पानी में बैठा है।
- रोहित के घर के मामले में मैं गहरे पानी में फंस गया हूँ, मुझे समझ नहीं आ रहा किया क्या जाएं।
- कल टीचर ने सभी स्टूडेंट से गहरे पानी में बैठना मुहावरे का अर्थ पूछा।
संबंधित आर्टिकल
उम्मीद है आप सभी पाठकों को Gahre Pani Me Bethna Muhavare Ka Arth से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही और अधिक हिंदी मुहावरों के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Shikshatak.com के साथ बनें रहें।