नाम को रोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य : मुहावरों को हिंदी भाषा का श्रृंगार कहा जाता है। हिंदी मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं, जिनका अर्थ सामान्य शब्दों के अर्थों से भिन्न होता है। मुहावरे रोजमर्रा की बातचीत में बहुत प्रयोग किया जाते है। हमने मुहावरों का प्रयोग कई बार काव्य, कहानी, नाटक में होते हुए खूब पढ़ा और सुना है। जब हम मुहावरों का उपयोग करते है, तो यह भाषा को अधिक रोचक और विशेषता से भर देता है। आज इस ब्लॉग में जानते हैं ‘नाम को रोना मुहावरे का अर्थ’ (Naam Ko Rona Muhavare Ka Arth) और इसके वाक्य प्रयोग।
इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं जैसे – UPSC, SSC, UPCS, Banking या रेलवे एग्जाम में मुहावरों को जरूर पूछा जाता है। इसको देखते हुए हम आपके लिए मुहावरों के अर्थ के साथ उनके वाक्य प्रयोग बता रहे हैं। आपकी तैयारी और बेहतर बनाने के लिए हम इस ब्लॉग में मुहावरों के बारे में जानेंगे। जैसे की मुहावरा किसे कहते हैं? मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य प्रयोग, मुहावरें कितने प्रकार के होते हैं? अन्य जानकारियां।
‘नाम को रोना’ मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
Naam Ko Rona Muhavare Ka Arth ‘सिर्फ नाम के लिए रोना’ होता है। जब व्यक्ति किसी बात को लेकर सिर्फ दिखावा करता है या दूसरों व्यक्ति को प्रभावित करने के लिए दुःखी होकर दिखाता है। या कह सकते हैं कि ढोंग करता है। तो हम बोलचाल की भाषा के साथ ‘नाम को रोना’ मुहावरे का अर्थ (Naam Ko Rona Muhavare Ka Arth) प्रयोग करते हैं।
मुहावरा | मुहावरे का अर्थ | मुहावरे का अंग्रेजी में अनुवाद |
‘नाम को रोना मुहावरे का अर्थ’ | ‘सिर्फ नाम के लिए रोना’ | Naam Ko Rona Muhavare Ka Arth |
नाम को रोना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग कैसे करें?
‘नाम को रोना’ मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित है :-
- रवि को ऑफिस से निकाले जाने पर रोहित सिर्फ नाम को रोना रो रहा था, वास्तविक में उसे कोई फर्क नहीं पडता।
- सौरभ के विदेश चले जाने पर उसके घर वाले सिर्फ नाम का रोना रो रहे थे।
- रोहन सिर्फ सारा दिन अपने नाम का रोना रोया करता है, जैसे उसके पास को दूसरा काम ही नहीं।
- शुभम ऑफिस में सिर्फ अपने काम और नाम को रोना रोता रहता है।
- कल टीचर ने सभी स्टूडेंटस से नाम को रोना मुहावरे का अर्थ पूछा।
परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1- पानी पनाी होना मुहावरे का अर्थ है? (यूके बीएड प्रवेश परीक्षा 2018)
- चारों तरफ जल भराव होना
- बहुत शर्मिदा होना
- पतला होना
- प्रसन्नचित होना
प्रश्न 2- दांत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ है? (यूके बीएड प्रवेश परीक्षा 2018)
- पराजित करना
- नए दांत लगाना
- नींबू खाना
- दांतो का टूटना
प्रश्न 3- आग में घी डालना मुहावरे का अर्थ है? (यूके बीएड प्रवेश परीक्षा 2018 और मध्य प्रदेश पुलिस सबइंस्पेक्टर परीक्षा 2017)
- घी डालकर आग लगाना
- क्रोध को और बढवा देना
- घी से आग बूझाना
- हवन यज्ञ करना
प्रश्न 4- चिकना घडा होना मुहावरे का अर्थ है? (यूबीटीईआर डीटीपी आपरेटर परीक्षा 2018 )
- चिकना होना
- चापलूसी करना
- निर्लज्ज होना
- समद्ध होना
संबंधित आर्टिकल
उम्मीद है आप सभी पाठकों को ‘नाम को रोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य’ (Naam Ko Rona Muhavare Ka Arth) से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही और अधिक हिंदी मुहावरों के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Shikshatak.com के साथ बनें रहें।